नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. वहीं इस दौरान कोविड महामारी से लड़ने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से Affiliates रामानुजन कॉलेज (Ramanujan College) ने एलुमिनाई से आर्थिक सहायता की अपील की है.
इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि एलुमिनाई फंड से उन छात्रों की मदद की जाएगी जिनकी कोरोना के चलते मौत हो गई. साथ ही उन छात्रों को फीस दी जाएगी जो फीस देने में असक्षम हैं.
ये भी पढ़ें : वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकार : मनीष सिसोदिया
कॉलेज प्रशासन ने एलुमिनाई से की आर्थिक सहायता की अपील
एलुमिनाई से सहयोग मांगे जाने को लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी अग्रवाल ने कहा कि एलुमिनाई हर तरह से उन्हें सहयोग करने को तैयार है. साथ ही कहा कि एलुमिनाई फंड से उन छात्रों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जा रही है जिनकी कोरोना से मृत्यु हो गई है.
इसके साथ ही उन छात्रों की फीस भी दी जाएगी जो अपनी फीस देने में असक्षम हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई झुग्गी झोपड़ियों में कॉलेज प्रशासन की ओर से मुफ्त भोजन वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी जरूरत के लिए ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर भी इस फंड से लिया गया है.
अब तक दो छात्रों ने कोरोना से गंवाई जान
डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि अब तक दो छात्र कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गत वर्ष छात्रों के इंश्योरेंस कराए गए थे जो काफी लाभकारी साबित हुए हैं. इस इंश्योरेंस से मृतक छात्रों के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह दुखद खड़ी है लेकिन कॉलेज प्रशासन हर परिस्थिति में छात्रों और कॉलेज के कर्मचारियों के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें : MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले
अब तक 500 एलुमिनाई ने दिया आर्थिक सहयोग
डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि अब तक करीब 500 एलुमिनाई अपना आर्थिक सहयोग दे चुके हैं. जिसके तहत करीब 15 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए गए हैं. 00इससे पूर्व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए एलुमिनाई से आर्थिक सहायता की अपील की थी.