नई दिल्ली: राजधानी में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे जा रहे हैं. 190 पोलिंग स्टेशंस पर सीएपीएफ की छह कंपनियों समेत दिल्ली पुलिस के भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. साथ ही मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार चुनाव आयोग के द्वारा सभी इंतजाम किए गए हैं.
80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो,दिव्यांगों के साथ प्रेग्नेंट महिलाओं को मतदान करने के लिए पिक एंड ड्राप केंद्रों की सुविधा चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही है. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबिर सिंह ने पहले ही साफ कर चुके है निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. सभी मतदान केंद्रों पर दिल्ली चुनाव आयोग के द्वारा सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस बार मतदान के दौरान दिल्ली चुनाव आयोग के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किए जाने के मद्देनजर सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं
साथ ही सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र आने की सलाह दी गई है. दिल्ली चुनाव आयोग के द्वारा सभी 190 पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार सीएपीएफ की 6 कंपनियों को सुरक्षा के मद्देनजर राजेंद्र नगर में तैनात किया गया है. इसमें चार कंपनियां पुरुष और दो महिला बल शामिल है.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के 308 पुलिसकर्मियों ओर 177 होमगार्ड की नियुक्ति भी मतदाता केंद्रों पर की गई है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के द्वारा अलग से अतिरिक्त पुलिस और कर्मचारियों की नियुक्ति विधानसभा में विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर की गई है.