नई दिल्ली: राजधानी के पालम के राज नगर पार्ट 2 को आज से दिल्ली के सबसे बड़े कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. जिसके बाद यहां के निवासियों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जिससे जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ सके.
मेन एंट्री को पूरी तरह किया गया ब्लॉक
राज नगर पार्ट 2 की मेन एंट्री को ब्लॉक कर दिया गया है. अब यहां से छोटे वाहन तो दूर एक साइकिल तक का निकल पाना भी नामुमकिन है. यहां तक कि कोई व्यक्ति भी आवाजाही के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल नहीं कर सकता. बता दें कि इस पूरे कंटेनमेंट जोन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ बीएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. जिससे इस इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा सके और कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में आवाजाही करने की कोशिश ना कर पाए. जिससे यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना बढ़े.
डीएम के निर्देश पर किया गया कंटेनमेंट जोन में तब्दील
बता दें कि राज नगर पार्ट 2 में बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण आठ कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. जिसके बाद डीएम राहुल सिंह के निर्देश पर इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की कवायद शुरू कर दी गई थी. जिसमें पुलिस के साथ-साथ एमसीडी के कर्मचारियों की भी सहायता ली गई है.