नई दिल्ली: हौज खास गांव के एक रेस्त्रां में पार्टी के दौरान शोर-शराबा होने पर सफदरजंग एन्क्लेव थाने की पुलिस ने छापा मारकर रेस्त्रां के मालिक और संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद युवक-युवती मौके से फरार हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने के पुलिसकर्मी हौजखास गांव में जब गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने उक्त रेस्त्रां में शोर सुनकर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि उक्त रेस्त्रां में युवक और युवती शराब पी रहे थे जो पुलिस को देखकर भाग गए.
रेस्त्रां मालिक गिरफ्तार
मौके पर आबकारी विभाग की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा और आबकारी एक्ट समेत महामारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. मौके से पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में अवैध शराब भी बरामद की है.
छापेमारी के दौरान मौके पर मैनेजर फैजान अली और मालिक भानू प्रताप सिंह नेहरा से पुलिस टीम ने जब शराब का लाइसेंस मांगा तो वे लाइसेंस नहीं दिखा सके. इसके बाद आबकारी विभाग ने सफदरजंग एंक्लेव थाने में शिकायत दर्ज करवाई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.