ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: पुलिसकर्मियों के लिए अलग से बनाए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 6:52 PM IST

आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी अलग-अलग जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए. ताकि पुलिसकर्मी खुद को यहां क्वॉरेंटाइन कर सकें. इसकी शुरुआत आउटर जिले के पीतमपुरा पुलिस लाइन से की जा रही है. इन सेंटरों में सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इस सेंटर में उन पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा जो को कोरोना संदिग्ध हैं.

Quarantine centers being built separately for policemen in Delhi corona virus
कोरोना वायरस संक्रमण दिल्ली लॉकडाउन दिल्ली पुलिस के लिए क्वारेंटाइन सेंटर आउटर दिल्ली क्वारेंटाइन सेंटर कोरोना संदिग्ध पुलिसकर्मी एडिशनल डीसीपी राजन सागर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत आउटर जिले में भी कर दी गई है. ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि द्वारका और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में पहले ही यह सेंटर बन चुके हैं. अब आउटर डिस्ट्रिक्ट में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर का काम पूरा किया जा रहा है.

आउटर दिल्ली में पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर

सरकारी फ्लैटों में बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर

दिल्ली में कोरोना का प्रभाव और मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए हॉस्पिटल के साथ-साथ खाली पड़े सरकारी फ्लैटों में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. ताकि मरीजों को वहां रखा जा सके. इसी तरह अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी अलग-अलग जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए. ताकि पुलिसकर्मी खुद को यहां क्वॉरेंटाइन कर सकें.

छुट्टी मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन में जा रहे पुलिसकर्मी

लॉकाडाउन लगने के बाद से दिल्ली पुलिस के अधिकतर पुलिसकर्मी पिकेट चेकिंग और बैरिकेड चेकिंग की ड्यूटी पर लगे हुए हैं. और अब अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी वहां तैनात किया जा रहा है. इसके बाद जिन-जिन पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल रही है. वो खुद को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं. ताकि अगर उनमें से कोई कोरोना से संक्रमित हो तो वह दूसरों को यह वायरस ना फैला सकें.

'बेड के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध'

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने आउटर डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी राजन सागर से स्पेशल बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में जरूरत के हिसाब से बेड का इंतजाम किया गया है. इसकी शुरुआत यहां के पीतमपुरा पुलिस लाइन में की जा रही है. इन सेंटरों में सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेंटर में उन पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा जो को कोरोना संदिग्ध हैं या उनको क्वॉरेंटाइन में रहने की जरूरत है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत आउटर जिले में भी कर दी गई है. ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि द्वारका और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में पहले ही यह सेंटर बन चुके हैं. अब आउटर डिस्ट्रिक्ट में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर का काम पूरा किया जा रहा है.

आउटर दिल्ली में पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर

सरकारी फ्लैटों में बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर

दिल्ली में कोरोना का प्रभाव और मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए हॉस्पिटल के साथ-साथ खाली पड़े सरकारी फ्लैटों में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. ताकि मरीजों को वहां रखा जा सके. इसी तरह अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी अलग-अलग जिलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए. ताकि पुलिसकर्मी खुद को यहां क्वॉरेंटाइन कर सकें.

छुट्टी मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन में जा रहे पुलिसकर्मी

लॉकाडाउन लगने के बाद से दिल्ली पुलिस के अधिकतर पुलिसकर्मी पिकेट चेकिंग और बैरिकेड चेकिंग की ड्यूटी पर लगे हुए हैं. और अब अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी वहां तैनात किया जा रहा है. इसके बाद जिन-जिन पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल रही है. वो खुद को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं. ताकि अगर उनमें से कोई कोरोना से संक्रमित हो तो वह दूसरों को यह वायरस ना फैला सकें.

'बेड के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध'

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने आउटर डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी राजन सागर से स्पेशल बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में जरूरत के हिसाब से बेड का इंतजाम किया गया है. इसकी शुरुआत यहां के पीतमपुरा पुलिस लाइन में की जा रही है. इन सेंटरों में सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेंटर में उन पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा जो को कोरोना संदिग्ध हैं या उनको क्वॉरेंटाइन में रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.