नई दिल्ली: अनलॉक 4 में देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो एक बार फिर दोबारा शुरू होने वाली है. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अनलॉक 4 की गाइडलाइन के अनुसार 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो दोबारा शुरू हो जाएगी.
वहीं मेट्रो के परिचालन को लेकर डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक में भी इसे मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में मेट्रो के परिचालन की स्थिति साफ हो गई है और 7 तारीख से लोगों को मेट्रो की सुविधा राजधानी दिल्ली में दोबारा मिल सकेगी.
ईटीवी भारत ने जानी लोगों की प्रतिक्रिया
दिल्ली मेट्रो की सुविधा दोबारा शुरू होने को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्लीवासियों से बातचीत करके उनकी जब राय जानी. इस दौरान महिलाओं ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली मेट्रो शुरू हो जाने से एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में काफी ज्यादा सुविधा हो जाएगी. बसों के लिए 2-2 घंटे वेट नहीं करना पड़ेगा. समय की बर्बादी नहीं होगी.
वहीं टोकन सिस्टम को अभी दिल्ली मेट्रो में शुरू नहीं किया गया है जिसको लेकर सवाल पूछे जाने पर लोगों ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ज्यादातर लोग मेट्रो कार्ड से ही सफर करते है. टोकन लेने वाले बहुत कम है. ऐसे में टोकन सिस्टम को शुरू ना करने से इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. हां, मेट्रो शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत जरूर मिलेगी.