नई दिल्ली: जाफराबाद इलाके में सीएए के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए शाहदरा जिला के खुरेजी खास इलाके में सीएए के विरोध में सड़कों में उतरे लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है. अब महिलाओं को भी मनाने की कोशिश हो रही है. खुरेजी खास इलाके में एक महीने से ज्यादा समय से महिलाएं धरने पर बैठी हैं. इसलिए इलाके के बुजुर्ग महिलाओं को भी समझा कर धरना खत्म करने की अपील कर रहे हैं.
लोगों ने की सड़क की सफाई धरना खत्म
हिंसा होने के बाद इलाके के लोग धरनास्थल के आसपास सफाई भी करने में जुटे हैं. लोगों ने बताया कि जाफराबाद इलाके में हुई हिंसा को देखते हुए बुजुर्गों के समझाने के बाद महिलाएं भी धरना खत्म करने के लिए तैयार हो गई हैं. हालांकि अभी इस पर संशय बरकरार है. इसके साथ ही सड़क जाम की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतें को देखते हुए प्रदर्शन खत्म किया गया है. आपको बता दें कि बीती रात भारी संख्या में लोग खुरेजी पेट्रोल पंप के सामने गीता कॉलोनी जाने वाली सड़क को जाम कर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.