नई दिल्लीः भाजपा की निगम पार्षद रेखा सांकला के नेतृत्व में पुष्प विहार के सेक्टर पांच में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ विराेध प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह पहुंची. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और आरडब्ल्यूए के सदस्य और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. निगम पार्षद ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार शराब की दुकानें खोल रही है. सभी को पानी तो उपलब्ध नहीं कराया, शराब उपलब्ध करा रही है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि जहां दुकानें खुल रही हैं वहां का वातावरण कैसा रहेगा. घरेलू हिंसा बढ़ेगी और महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ेगा. एक भी नई दुकान नहीं खोलने दी जाएगी. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगी. आम आदमी पार्टी पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करती है, वहीं दिल्ली में शराब को बढ़ावा दिया जा रहा है.
पढ़ेंः उपभोक्ता की उम्र के वेरिफिकेशन के बाद होगी शराब की होम डिलीवरी: हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार
पढ़ेंः दिल्ली में शराब के नए ठेकों का विराेध करेगी भाजपा महिला मोर्चा
निगम पार्षद के पति बीजेपी नेता नरेश सांकला ने बताया कि पुष्प विहार वार्ड में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. हमारे वार्ड में जो दुकानें खुलने जा रही हैं हम उसका विरोध कर रहे हैं. हम अपने वार्ड में नये ठेके नहीं खाेलने देंगे. इसी को लेकर पुष्प विहार के आरडब्ल्यूए के सदस्य और महिलाएं यहां पहुंची हैं. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं. निर्भया कांड भी शराबियों की वजह से हुआ था. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से बच्चों, युवाओं और महिलाओं पर भी असर पड़ेगा.