नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कहा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमतें तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने इसकी सूचना मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट को दी. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को इसके बारे में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट 31 मई तक दाखिल करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: घटकर 2.14 फीसदी हुई संक्रमण दर, 16 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत
कीमतें तय करने को लेकर फॉर्मूला करीब-करीब तैयार
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वकील कीर्तिमान सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमतें तय करने के लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए 19 मई को बैठक की गई थी. 19 मई के बाद भी बैठकें हुई हैं. कीमतें तय करने को लेकर एक फॉर्मूला तैयार होने वाला है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कीमतें रेगुलेट की जाएं या तय की जाएं, इसे लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी जाएगी.
अधिकतम मूल्य को नियंत्रित करने की कोशिश
कोर्ट ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के उस कम्युनिकेशन पर गौर किया, जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अधिकतम मूल्य से ज्यादा पर नहीं बेचने की बात कही गई है. सुनवाई के दौरान कीर्तिमान सिंह ने कहा कि अधिकतम मूल्य होने की वजह से ही कालाबाजारी होती है. केंद्र सरकार की कोशिश यह है कि अधिकतम मूल्य को नियंत्रित किया जाए.