नई दिल्ली:साउथ दिल्ली में फतेहपुर बेरी में कुछ असामाजिक तत्वाें ने साैहार्द्रपूर्ण वातारण काे बिगाड़ने की काेशिश की है. मैदानगढ़ी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ लाेगाें ने फतेहपुर बेरी में रहने वाले एक पादरी के साथ मारपीट (Delhi priest assaulted) की है. मारपीट करनेवाले लाेग पादर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा रहे (alleged religious conversion in Maidangarhi) थे. पादरी की मानें ताे उनसे जबरन धार्मिक नारे भी लगवाए गए.
घटना 25 फरवरी की सुबह करीब 11:00 बजे से 12:30 बजे के बीच है. पादरी ने मैदान गढ़ी थाने में 27 फरवरी को इसकी शिकायत की थी. साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि जांच के बाद तीन मार्च काे मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. वहीं दक्षिण जिला के एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन का कहना है कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 365,323,341,34 के तहत एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर आगे छानबीन की जा रही है. बता दें कि पादरी के साथ मारपीट का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. हालांकि वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित पादरी ने आरोप लगाया कि वह अपने एक दोस्त से मिलने भाटी माइंस जा रहे थे. इसी दौरान तीन चार युवकाें ने उन्हें घेर लिया. उन पर आरोप लगाया कि वह धर्मांतरण करवा रहे हैं.उसके बाद जबरदस्ती उन लोगों ने एक धर्म विशेष के लिए नारेबाजी करवाई. फिर एक गाड़ी में सफेद रंग की गाड़ी में उन्हें लेकर गये. उसके बाद हाथ पैर बांध कर मारपीट (Delhi priest assaulted) की.
इसे भी पढ़ेंः दिल्लीवालाें जरा संभलकर चलना, Snatching के खतरे हैं इन 11 इलाकाें में!
पादरी ने बताया कि जब मैदान गढ़ी थाने में उन्हाेंने शिकायत की ताे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब उन्हाेंने कमिश्नरी को पत्र लिखा ताे पुलिस ने आज शिकायत दर्ज की है. उनका कहना था कि उनकी किसी से काेई रंजिश नहीं है. पादरी ने बताया कि वह पिछले 18 सालों से यहां पर रह रहे हैं. आज तक ऐसी कोई घटना उनके साथ नहीं हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप