नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अभी थाेड़ा समय है, लेकिन राजधानी दिल्ली का सियासी पारा अभी से गरमाता जा रहा है. इस बार मुद्दा बना छठ पूजा. जब से दिल्ली सरकार ने काेराेना का हवाला देते हुए छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजनों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया तभी से राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान शुरू हो गयी है.
दिल्ली बीजेपी पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल उठा रही है कि जब राजधानी दिल्ली में कुल 1% से भी कम कोरोना के मामले आ रहे हैं. धीरे-धीरे सभी चीजें खोली जा रही हैं, चाहे वह होटल हों या मॉल, सिनेमा घर हों या बाजार. मंदिर, स्विमिंग पुल, शराब की दुकानें सब कुछ दिल्ली सरकार ने खोल दिया है तो छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगाने की क्या आवश्यकता है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने तुगलकी फरमान निकाला है, जो पूरी तरह से गलत है और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को सिर्फ पंजाब,उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ गोवा के लोगों की साेच रहे हैं. उन्हें दिल्ली के लोगों की चिंता नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi's chief minister) अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं कि वह डीडीएमए (DDMA) को पत्र लिखकर छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजनों पर लगाई गई रोक को न सिर्फ हटाएं बल्कि छठ पूजा के आयोजन को लेकर गाइडलाइंस जारी करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi's chief minister) अगर ऐसा नहीं करते तो दिल्ली बीजेपी जगह-जगह छठ पूजा के आयोजन को लेकर जन आंदोलन चलाएगी. बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने साेमवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा किया था कि दिल्ली बीजेपी इस बार छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से करने जा रही है. चाहे दिल्ली सरकार का अनुमति दे या न दे दिल्ली बीजेपी छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को लेकर सभी इंतजाम करेगी.
ये खबर भी पढ़ेंः BJP सांसद मनोज तिवारी घायल, सीएम आवास के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन
छठ घाटों की सफाई दिल्ली बीजेपी के द्वारा की जाएगी और दिल्ली बीजेपी छठ पूजा के इस साल होने का सार्वजनिक आयोजन में राजधानी दिल्ली की तमाम पूर्वांचल और छठ समितियों से जुड़े लोगों की भी सहायता लेगी. मनोज तिवारी पर बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि मनोज तिवारी को वाटर कैनन लगने की वजह से चोट आई है. फिलहाल की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में जानकारी नहीं है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और मैं भी वहीं जा रहा हूं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो भले ही छठ पूजा के आने में देरी हो, लेकिन दिल्ली के अंदर छठ पूजा का मुद्दा एक सियासी मुद्दा बन चुका है और दिल्ली बीजेपी के द्वारा इस पूरे मुद्दे को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. मंगलवार काे दिल्ली बीजेपी छठ पूजा पर लगाए गए प्रतिबंध के विराध में विराट विरोध मार्च निकाला. हालांकि इस विरोध मार्च को बीच में ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया. उग्र हो चुकी भीड़ पर दिल्ली पुलिस को वॉटर कैनन (water cannon) का प्रयोग करना पड़ा, जिसमें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को भी चोट लगी है.
बता दें जिस समय water cannon का प्रयोग किया गया, उसमें मनोज तिवारी बैरिकेडिंग पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे. water cannon की बौछारें सीधा मनोज तिवारी के सर और छाती पर लगे, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गए और उन्हें कुछ चोटें भी आई है, जिसके बाद मनोज तिवारी दर्द में काहराते हुए भी नजर आए. हालांकि दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया.