नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के चांदनी महल थाने में तैनात सिपाही विकास आज कोरोना को मात दे कर घर लौट आए हैं. उनका इलाज साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के दौरान कई पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे और सभी ने तालियां बजाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
कोरोना को हराएंगे दिल्ली पुलिस के जवान
इस पूरे घटना के सम्बंध में मध्य जिला के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि विकास कोरोना को मात दे कर घर आया है. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली पुलिस के सभी कोरोना संक्रमित जवान कोरोना को हराने में कामयाब रहेंगे. आज विकास के घर वापसी के समय उसका हौसला बढ़ाने के लिए सभी पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे और उन्होंने तालियां बजाकर और फूल बरसाकर उनका हौसला बढ़ाया.
कई जवान हो चुके हैं संक्रमित
आपको बता दें कि अब तक चांदनी महल थाने के 9 पुलिसकर्मी तो वहीं मध्य जिला के 15 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इन सभी का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. इनके संपर्क में आए सभी लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.