नई दिल्ली : पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के नीचे नांगलोई रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ पश्चिम विहार थाने की पुलिस भी हेलमेट लगाकर मुस्तैद हैं. पुलिस जवान अपने आप को प्रोटेक्ट करते हुए आने-जाने वाली सभी गाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने अनुसार ऐसे समय में कोई भी आपराधिक घटना ना हो और चेकिंग के दौरान खुद को बचाया जा सके इसलिए हेलमेट पहन कर चेकिंग की जा रही है.
इस दौरान बिना परमिशन के सड़कों पर निकलने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पुलिस उन गाड़ियों को भी चेक कर रही है जो लॉकडाउन के दौरान भी सड़कों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस के भी कई जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसलिए जवान कोरोना से बचाव और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेलमेट पहन कर ड्यूटी कर रहे हैं.