नई दिल्ली: सीएए के विरोध में देश विरोधी बयान देने के मामले में जेएनयू छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं बता दें कि दिल्ली पुलिस शरजील इमाम को एयरपोर्ट से सीधे साकेत कोर्ट में पेश करेगी.
अभी तक नहीं हुई पूछताछ
पुलिस का कहना है कि अभी शरजील से कोई पूछताछ नहीं हुई है. एक बार कोर्ट से हिरासत मिलने के बाद ही उससे पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई और दिल्ली कई जगह छापेमारी की थी. पुलिस के मुताबिक फरार होने से पहले शरजील इमाम को आखरी बार 25 जनवरी को बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में देखा गया था.
देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज
बता दें कि शरजील ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विरोध के दौरान अपने भाषण में असम को देश से काटने की बात कही थी. इसको लेकर उस पर देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया था.