नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल टावर के बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकील अहमद और तरुण कुमार के रूप में की गई है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल टावर की 14 बैटरी बरामद की है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 7 मामले सुलझाने का दावा किया है. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 10 जून को ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके से चोरी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोंडा के रहने वाले अकील अहमद को बैट्री चोरी करते पकड़ा. जिसके बाद उसने पूछताछ में बताया कि इससे पहले वो नोएडा में टेलर का काम करता था, कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया.
आरोपी अकील अहमद ने बताया कि उसका दोस्त तरुण वोडाफोन और रिलायंस मोबाइल टॉवर्स के मेंटेनेंस का काम देखता था. तरुण ने ही उसे बताया कि मोबाइल टॉवर्स की बैटरी और अन्य सामान काफी मंहगे बिकते हैं. जिसके बाद दोनों मोबाइल टावर से बैटरी और अन्य सामान की चोरी करने लगे. आरोपी तरुण अपने साथ पुरानी कंपनी का आई कार्ड रखता था ताकि पकड़े जाने पर उसे दिखा कर बचा जा सके.