नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाना पुलिस ने ऑपेरशन मिलाप के तहत विभिन्न इलाकों में भटक रहे दो मासूम बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन गार्डन पुलिस को दो अलग-अलग पीसीआर कॉल से K-2 ब्लॉक में तीन और चार साल के बच्चों के भटके होने की जानकारी मिली. इस पर संज्ञान लेते हुए एसआई बनवारी लाल और हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित कब्जे में लिया.
पुलिस जांच में दोनों ही बच्चें कुछ भी बता पाने में असमर्थ थे. इस पर पुलिस ने दोनों को शांत कराते हुए, उनके परिजनों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई. साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी एनोउंसमेन्ट कर एवं लोगों से बात कर बच्चों के घर वालों का पता लगाने का प्रयास किया.
पुलिस की भारी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के परिजनों का पता लगा लिया गया. इसके बाद केस की आधिकारिक कार्रवाई के पश्चात उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप