ETV Bharat / city

अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 484 बोतल के साथ अफ्रीकन गिरफ्तार - अवैध बीयर बार पर कार्रवाई

दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस टीम ने अफ्रीकी मूल के नागरिक द्वारा चलाए जा रहे अवैध किचन पर छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस ने बियर की 484 बोतल जब्त की है. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि व्यक्ति अवैध बीयर बार चलाता था, जिसके बाद मोहन गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

illegal bear bar
अवैध बीयर बार पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: मोहन गार्डन पुलिस टीम ने अफ्रीकी मूल के नागरिक द्वारा चलाए जा रहे अवैध किचन पर छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस ने बियर की 484 बोतल जब्त की है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फ़ोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गुड लक है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है.

अवैध बीयर बार पर कार्रवाई



नाइजीरियन मूल के लोगों को करता था सप्लाई
डीसीपी ने बताया कि मोहन गार्डन पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि सिद्धार्थ एंक्लेव के घर से नाइजीरियन मूल के लोगों के लिए खाने के साथ-साथ अवैध शराब की सर्विस दी जाती है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक नाइजीरियन व्यक्ति को पकड़ा. पुलिस ने इससे भारत में रहने के लिए जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा, तो व्यक्ति ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया.

African arrested with 484 illegal bear bottles
अफ्रीकन गिरफ्तार



अलग-अलग ब्रांड की 484 बीयर बोतल बरामद
घर की तलाशी में पुलिस को अलग अलग ब्रांड की 484 बीयर की बोतल बरामद हुई. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि व्यक्ति अवैध बीयर बार चलाता था, जिसके बाद मोहन गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.



मकान मालिक की भूमिका की हो रही है जांच
डीसीपी ने बताया कि इस घर के मालिक की पहचान मिस्टर मलिक के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम में रहता है. पुलिस इस मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: मोहन गार्डन पुलिस टीम ने अफ्रीकी मूल के नागरिक द्वारा चलाए जा रहे अवैध किचन पर छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस ने बियर की 484 बोतल जब्त की है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फ़ोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गुड लक है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है.

अवैध बीयर बार पर कार्रवाई



नाइजीरियन मूल के लोगों को करता था सप्लाई
डीसीपी ने बताया कि मोहन गार्डन पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि सिद्धार्थ एंक्लेव के घर से नाइजीरियन मूल के लोगों के लिए खाने के साथ-साथ अवैध शराब की सर्विस दी जाती है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक नाइजीरियन व्यक्ति को पकड़ा. पुलिस ने इससे भारत में रहने के लिए जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा, तो व्यक्ति ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया.

African arrested with 484 illegal bear bottles
अफ्रीकन गिरफ्तार



अलग-अलग ब्रांड की 484 बीयर बोतल बरामद
घर की तलाशी में पुलिस को अलग अलग ब्रांड की 484 बीयर की बोतल बरामद हुई. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि व्यक्ति अवैध बीयर बार चलाता था, जिसके बाद मोहन गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.



मकान मालिक की भूमिका की हो रही है जांच
डीसीपी ने बताया कि इस घर के मालिक की पहचान मिस्टर मलिक के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम में रहता है. पुलिस इस मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.