नई दिल्ली: नजफगढ़ सब डिवीजन की पुलिस चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके. इसी क्रम में पुलिस टीम दिल्ली गेट इलाके में पिकेट लगाकर चेकिंग करती हुई नजर आई.
एसीपी नजफगढ़ की देखरेख में कार्य
बता दें कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ सुनील कुमार और उनकी टीम बैरिकेड लगाकर दिल्ली गेट पर मौजूद है. साथ ही यहां अर्ध सैनिक बल के जवान भी मुस्तैद है जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक होने की संभावना ना हो.
पहले हो चुकी हैं कई वारदातें
बता दें कि एक समय में नजफगढ़ सब डिवीजन में कई गैंग एक्टिव रहा करती थीं जिसकी वजह से यहां आए दिन वारदातें देखने को मिलती थी. हाल ही में नजफगढ़ के कई ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग हुई थी, इसलिए पुलिस टीम अलर्ट है ताकि 15 अगस्त के मौके पर ऐसी कोई वारदात ना हो.
इन दिनों नजफगढ़ पुलिस पिकेट चेकिंग के साथ-साथ सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद करने के लिए नाइट पेट्रोलिंग, एटीएम चेकिंग और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोर्चों पर भी तैनात रह रही है ताकि नजफगढ़ के निवासियों में डर का माहौल ना बने.