नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सूटकेस में मिली लाश के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है.
बता दें, दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक 17 साल के युवक की लाश एक सूटकेस में मिली थी. इसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था. मृतक साउथ रोहिणी थाना इलाके से गायब था, जहां उसकी गुमशुदगी का एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
मृतक की पहचान होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. कई टीमों को इस काम मे लगाया गया. साथ ही मृतक के घर और शव मिलने वाले स्थान के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए देर शाम होने तक आरोपी की पहचान कर ली गई. आरोपी भी नाबालिग है, जिसकी उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि हत्या की वजह क्या है और इस हत्याकांड में क्या उसके साथ कोई और भी शामिल था या नही. बता दें कि बाहरी जिले डीसीपी समीर शर्मा ने जब से जिले की कमान संभाली है अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने की हर नामुमकिन कोशिश की जा रही है और इसपर काफी हदतक सफलता भी प्राप्त हुई है. उसी का नतीजा है कि महज 12 घण्टे से कम समय मे एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया गया.