नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की मेट्रो में सफर करने के दौरान अगर कुछ महिलाएं आपको घेर लें तो सतर्क रहें. ये महिला चोरनियों का गैंग हो सकता है. ऐसी ही सात महिलाओं के एक गैंग को मेट्रो पुलिस ने अरेस्ट किया है.
इस गैंग ने हाल ही में एक कारोबारी की जेब से 60 लाख रुपये की कीमत के हीरे चोरी कर लिए थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी किये गए गहने बरामद कर लिए हैं.
मेट्रो में कर रहे थे सफर
डीसीपी मोहम्मद अली के मुताबिक बीते 28 जुलाई को मुंबई के रहने वाले एक कारोबारी दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह करोल बाग से ब्लू लाइन मेट्रो में सवार होकर इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन तक गए थे. इस सफर के दौरान उनकी जेब में रखा गहनों का पाउच किसी ने चोरी कर लिया.
उसमें लगभग 60 लाख रुपये की कीमत के हीरे के गहने रखे हुए थे. उनकी शिकायत पर तुरंत मेट्रो पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राम मेहर सिंह की टीम को छानबीन में लगाया गया.
सीसीटीवी से मिला सुराग
सबसे पहले पुलिस टीम ने कारोबारी के सफर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. वह जहां से मेट्रो में सवार हुए और जहां तक उन्होंने सफर किया.
इस बीच की सारी फुटेज खंगाली गईं. इस दौरान पुलिस ने पाया कि उन्हें कुछ महिलाओं ने मेट्रो में घेर रखा है. इससे पुलिस का शक इन महिलाओं पर गया.
यह भी पता चला कि सभी महिलाएं बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर ही उतर गई थीं. सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखा गया तो इनमें से एक महिला के पास चोरी किया गया पाउच भी दिख गया. इन महिलाओं में से दो का आपराधिक इतिहास होने के चलते उनकी पहचान कर ली गई.
गैंग हुआ गिरफ्तार, गहने बरामद
पुलिस ने पहचानी गई दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पांच अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी पहचान अनीता, आशा, रीता, चिमना, अंजली, रेशमा और पूनम के रूप में की गई है. इनमें से अनीता, आशा, रीता और चिमना के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ऐसे बनाती हैं शिकार
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह मेट्रो स्टेशन से लेकर मेट्रो ट्रेन के भीतर अपना शिकार तलाशती हैं. अपने शिकार को चुनती हैं. फिर वह उसे घेर लेती हैं. उसी दौरान उसकी जेब से पर्स, नकदी या गहने चुरा लेती हैं. मेट्रो के अलावा वे भीड़भाड़ वाले बाजार में भी वारदात को अंजाम देती हैं.