नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर पुलिस ने 3 ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो चुराई गई बाइक से वारदात अंजाम को देते थे. इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस, आध दर्जन मोबाइल, लूटी गई 2 चेन और 1 चोरी की बाइक बरामद हुई है.
जानिए क्या है मामला
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सीलमपुर थाने के पैट्रोलिंग स्टॉफ ने जाफराबाद पुलिया के पास बाइक सवार 3 संदिग्ध युवकों को रोका. तलाशी लेने पर एक युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुई है. जांच करने पर पता चला कि बाइक कृष्णा नगर इलाके से चोरी की गई है. लुटेरों की पहचान शारिक 27, शोएब उर्फ इरशाद 29 और फईम 25 के रूप में हुई है. शुरुआत में ये पुलिस को इधर उधर की कहानी बताते रहे, लेकिन सख्ती करने पर लुटेरों ने सारा मामला पुलिस को बता दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सीलमपुर आरएस अधिकारी के नेतृत्व में एसएचओ इंद्र कुमार झा, एएसआई दाता राम, कांस्टेबल संदीप कुमार,श्यामबीर,सोनू की टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता लगा कि ये तीनों शातिर लुटेरे हैं. जो ट्रांस यमुना के विभिन्न इलाकों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
पैसे कमाने के लालच में करते थे लूट
ये सभी आदतन अपराधी हैं और शीघ्र पैसा कमाने के लालच में बार-बार लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है. ये पहले बाइक चोरी करते हैं फिर उसी बाइक से बंदूक की नोंक पर लूटपाट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. फिर बाइक को कहीं सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो जाते हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शारिक दसवीं तक पढ़ा लिखा है और बैटरी के स्पेयर पार्ट्स का काम करता है. लेकिन शीघ्र पैसा कमाने के लालच में वो लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता है.
शारिक इससे पहले 38 वारदातों में शामिल रह चुका है जबकि शोएब दो मामलों में शामिल था. इनकी गिरफ्तारी से सीलमपुर, करावल नगर,सोनिया विहार,कृष्णा नगर,एमएस पार्क और कोतवाली के 1 दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है.