नई दिल्ली: तीन बदमाश दोस्त रात में हथियार लेकर निकले वारदात को अंजाम देने, लेकिन नाईट पेट्रोलिंग टीम ने इनको ट्रेप करके हवालात पहुंचा दिया. इनको हथियार के साथ बुराड़ी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें इनकी पहचान नितिन कुमार, प्रिंस त्रिपाठी और गोविंद के रूप में हुई है. यह तीनों नत्थूपुरा और नगली पुणे के रहने वाले हैं.
डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया की इनके पास से पुलिस टीम ने कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, टॉय पिस्टल और स्वरूप नगर थाना इलाके से चुराई गई मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार एसएचओ सुरेश कुमार की देखरेख में एएसआई उमेश कुमार की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान जीवन ज्योति चर्च रोड के पास रात में इन तीन लड़कों को संदेहास्पद हालत में मोटरसाइकिल से जाते हुए पकड़ा.
पिस्टल, कारतूस, टॉय पिस्टल, बाइक बरामद
हालांकि यह तीनों बाइक की स्पीड बढ़ा कर रात के अंधेरे में पुलिस से बचने की पूरी कोशिश की, जब पकड़े गए तो तलाशी में इनके पास से हथियार, कारतूस, खिलौने का पिस्टल मिले और बाइक चोरी की निकली.