ETV Bharat / city

संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल - overloading of mobile tower in Sangam Vihar

संगम विहार गली नंबर 16 में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब बीएसईएस के बिजली के एक पोल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस पोल से थोड़ी ही दूरी पर एक मकान के ऊपर एक मोबाइल टावर को भी बिजली सप्लाई दी जाती है.

Pole caught fire due to overloading of mobile tower in Sangam Vihar cable ordered from common consumer
Pole caught fire due to overloading of mobile tower in Sangam Vihar cable ordered from common consumer
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:44 PM IST

नई दिल्ली : संगम विहार गली नंबर 16 में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब बीएसईएस के बिजली के एक पोल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस पोल से थोड़ी ही दूरी पर एक मकान के ऊपर एक मोबाइल टावर को भी बिजली सप्लाई दी जाती है. स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से बिजली के खंभे पर लगी आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बिजली रिस्टोर करने के लिए बीएसईएस कॉन्ट्रैक्ट का स्टाफ मौके पर पहुंचा.

बिजली कनेक्शन ठीक करने के लिए केबल की मांग स्थानीय एक शख्स से की. उसका कहना था कि घर में ओवरलोडिंग के चलते पोल में आग लग गई. इसलिए केबल बिजली उपभोक्ता से लिया गया. जबकि पीड़ित का साफ कहना है कि तय लोड से भी कम उपकरण घर में इस्तेमाल किया जा रहा है. फिर भी बिजली कर्मचारियों ने उस पर दबाव बनाकर केबल खरीदकर मंगवाया.

संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल

घंटों बाद जब उस पीड़ित ने केबल खरीदकर दिया. उसके बाद कर्मचारियों ने कनेक्शन ठीक किया. इतनी देर तक लोग गर्मी में परेशान रहे.

Pole caught fire due to overloading of mobile tower in Sangam Vihar cable ordered from common consumer
संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल
बीएसईएस के बिजली मेकैनिक ने बताया कि अगर उन्हें केबल चाहिए तो इसके लिए पहले ही आवेदन देना पड़ता है. आवेदन की मंजूरी मिलने के बाद 15 दिनों तक केवल का इंतजार करना पड़ता है.
Pole caught fire due to overloading of mobile tower in Sangam Vihar cable ordered from common consumer
संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल

इसे भी पढ़ें : मार्च में आसमान से बरस रहे हैं शोले! गर्मी ने सन 1945 का तोड़ा रिकॉर्ड

बीएसईएस के बिजली मेकैनिक ने बताया कि अगर नियम के साथ चलें तो 15 दिन बाद बिजली ठीक हो पाएगी. इसलिए जिल पोल में फॉल्ट होता है. उसके उपभोक्ता से केबल मंगवाया जाता है. जबकि BSES के प्रवक्ता ने ऐसे किसी भी नियम से इन्कार किया है. साथ ही बिजली ठीक करने के लिए उपभोक्ता से केबल मंगवाने को भी ग़लत करार दिया है.

नई दिल्ली : संगम विहार गली नंबर 16 में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब बीएसईएस के बिजली के एक पोल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस पोल से थोड़ी ही दूरी पर एक मकान के ऊपर एक मोबाइल टावर को भी बिजली सप्लाई दी जाती है. स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से बिजली के खंभे पर लगी आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बिजली रिस्टोर करने के लिए बीएसईएस कॉन्ट्रैक्ट का स्टाफ मौके पर पहुंचा.

बिजली कनेक्शन ठीक करने के लिए केबल की मांग स्थानीय एक शख्स से की. उसका कहना था कि घर में ओवरलोडिंग के चलते पोल में आग लग गई. इसलिए केबल बिजली उपभोक्ता से लिया गया. जबकि पीड़ित का साफ कहना है कि तय लोड से भी कम उपकरण घर में इस्तेमाल किया जा रहा है. फिर भी बिजली कर्मचारियों ने उस पर दबाव बनाकर केबल खरीदकर मंगवाया.

संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल

घंटों बाद जब उस पीड़ित ने केबल खरीदकर दिया. उसके बाद कर्मचारियों ने कनेक्शन ठीक किया. इतनी देर तक लोग गर्मी में परेशान रहे.

Pole caught fire due to overloading of mobile tower in Sangam Vihar cable ordered from common consumer
संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल
बीएसईएस के बिजली मेकैनिक ने बताया कि अगर उन्हें केबल चाहिए तो इसके लिए पहले ही आवेदन देना पड़ता है. आवेदन की मंजूरी मिलने के बाद 15 दिनों तक केवल का इंतजार करना पड़ता है.
Pole caught fire due to overloading of mobile tower in Sangam Vihar cable ordered from common consumer
संगम विहार में मोबाइल टॉवर की ओवर लोडिंग से लगी पोल में लगी आग, आम उपभोक्ता से मंगवाया गया केबल

इसे भी पढ़ें : मार्च में आसमान से बरस रहे हैं शोले! गर्मी ने सन 1945 का तोड़ा रिकॉर्ड

बीएसईएस के बिजली मेकैनिक ने बताया कि अगर नियम के साथ चलें तो 15 दिन बाद बिजली ठीक हो पाएगी. इसलिए जिल पोल में फॉल्ट होता है. उसके उपभोक्ता से केबल मंगवाया जाता है. जबकि BSES के प्रवक्ता ने ऐसे किसी भी नियम से इन्कार किया है. साथ ही बिजली ठीक करने के लिए उपभोक्ता से केबल मंगवाने को भी ग़लत करार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.