ETV Bharat / city

54 साल के हुए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी ने Iphone से दिया बधाई संदेश, केजरीवाल ने Android से दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 54वां जन्मदिन है. उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देनेवालों का तांता लगा हुआ है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इसके बाद केजरीवाल भी उन्हें थैंक्यू सर का रिप्लाई दिया.

16115465
16115465
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:54 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का आज जन्मदिन है. वे 54 साल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर अनेकों लोग बधाई दे रहे हैं. सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर अपने Iphone से ट्वीट कर केजरीवाल को शुभकामनाएं संदेश भेजी.

PM मोदी के ट्वीट के 12 मिनट बाद अरविंद केजरीवाल ने Android फोन से उन्हें शुक्रिया कहा. हालांकि केजरीवाल Iphone भी इस्तेमाल करते हैं. प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने ट्विट किया, "थैंक्यू सर". इसके अलावे अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शुभकामनाएं संदेश भेजी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुभकामना संदेश देने के लिए जिस तस्वीर का सहारा लिया उसकी केजरीवाल ने काफी तारीफ की.

अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

बता दें कि 16 अगस्त 1968 को हरियाणा में जन्मे अरविंद केजरीवाज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. उनके पिता का नाम रामगोविंद केजरीवाल और माता का नाम गीता देवी है. अरविंद केजरीवाल के पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, जिन्होंने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की थी. अरविंद केजरीवाल का ज्यादातर बचपन सोनीपत, गाजियाबाद और हिसार में बीता. उन्होंने हिसार के कैंपस स्कूल और सोनीपत के होली चाइल्ड स्कूल से पढ़ाई की थी.

अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुफ्त की रेवड़ी कहना बंद करे केंद्र

वर्ष 1985 में उन्होंने आईआईटी-जेईई का एग्जाम दिया और उनकी ऑल इंडिया रैंक 563 थी. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, इसके बाद 1989 में उन्होंने जमशेदपुर के टाटा स्टील में नौकरी की. 1995 में केजरीवाल का चयन इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) में हुआ. साल 2006 में जब उन्होंने इस्तीफा दिया तो वह दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर थे. वर्ष 2011 में जब कई अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा तो अरविंद केजरीवाल भी उसका हिस्सा थे. इंडियन अगेंस्ट करप्शन नाम का उनका ग्रुप जन लोकपाल बिल की मांग कर रहा था. साल 2012 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई और उसके राष्ट्रीय संयोजक बने. आम आदमी पार्टी ने 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का आज जन्मदिन है. वे 54 साल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर अनेकों लोग बधाई दे रहे हैं. सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर अपने Iphone से ट्वीट कर केजरीवाल को शुभकामनाएं संदेश भेजी.

PM मोदी के ट्वीट के 12 मिनट बाद अरविंद केजरीवाल ने Android फोन से उन्हें शुक्रिया कहा. हालांकि केजरीवाल Iphone भी इस्तेमाल करते हैं. प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने ट्विट किया, "थैंक्यू सर". इसके अलावे अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शुभकामनाएं संदेश भेजी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुभकामना संदेश देने के लिए जिस तस्वीर का सहारा लिया उसकी केजरीवाल ने काफी तारीफ की.

अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

बता दें कि 16 अगस्त 1968 को हरियाणा में जन्मे अरविंद केजरीवाज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. उनके पिता का नाम रामगोविंद केजरीवाल और माता का नाम गीता देवी है. अरविंद केजरीवाल के पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, जिन्होंने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की थी. अरविंद केजरीवाल का ज्यादातर बचपन सोनीपत, गाजियाबाद और हिसार में बीता. उन्होंने हिसार के कैंपस स्कूल और सोनीपत के होली चाइल्ड स्कूल से पढ़ाई की थी.

अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य को मुफ्त की रेवड़ी कहना बंद करे केंद्र

वर्ष 1985 में उन्होंने आईआईटी-जेईई का एग्जाम दिया और उनकी ऑल इंडिया रैंक 563 थी. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, इसके बाद 1989 में उन्होंने जमशेदपुर के टाटा स्टील में नौकरी की. 1995 में केजरीवाल का चयन इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) में हुआ. साल 2006 में जब उन्होंने इस्तीफा दिया तो वह दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर थे. वर्ष 2011 में जब कई अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा तो अरविंद केजरीवाल भी उसका हिस्सा थे. इंडियन अगेंस्ट करप्शन नाम का उनका ग्रुप जन लोकपाल बिल की मांग कर रहा था. साल 2012 में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई और उसके राष्ट्रीय संयोजक बने. आम आदमी पार्टी ने 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.