नई दिल्ली: पहली अगस्त से अनलॉक- 3 की शुरुआत होने जा रही है जिसमें लंबे समय से इंतजार कर रहे दिल्ली वासियों को मेट्रो खुले से राहत मिल सकती है. हालांकि मेट्रो खोले जाने को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई आदेश नहीं जारी किया गया है.
हालांकि लोगों की सुविधा के लिए राजधानी में अन्य यातायात के साधन चल रहे हैं जिसमें बस, ऑटो, रिक्शा, टैक्सी शामिल है. पर रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों को मेट्रो ना चलने के कारण काफी परेशानी हो रही है.
मेट्रो चलने का इंतजार कर रहे लोग
अनलॉक-3 में मेट्रो खोली जाए या नहीं? इसको लेकर ईटीवी भारत ने उन लोगों से बात की जो अनलॉक के बाद से अपने ऑफिस और अन्य जरूरी काम पर जा रहे हैं. रोजाना अपने काम पर जाने वाले मोहित ने बताया कि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए इस मौजूदा हालात में यातायात का केवल एक मात्र साधन बस ही है. मेट्रो बंद होने के चलते बस से यात्रा करना बेहद ही कठिन हो रहा है. क्योंकि इसके लिए घंटो घंटो तक बस स्टॉप पर बस का इंतजार करना पड़ता है. उसके बावजूद भी कई बार बस नहीं मिलती. और समय से अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाते.
'ऑफिस पहुंचने में लग रहा घंटों का समय'
अन्य व्यक्ति राम प्रकाश ने बताया कि मेट्रो बंद होने के चलते सबसे ज्यादा ऑफिस पहुंचने में समय बर्बाद हो रहा है. अगर ऑफिस 9 बजे का है तो हमें 6 बजे बजे घर से निकलना पड़ता है तब जाकर हम सही समय पर अपने ऑफिस पहुंच पाते हैं. पर अगर मेट्रो सेवा शुरू होती है तो ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी.
आम आदमी को हो रही समस्या
अलग-अलग वर्गों के लोगों से बात करने पर लोगों ने कहा कि मेट्रो बंद होने के चलते सबसे ज्यादा यातायात की परेशानी आम लोगों को हो रही है. जिनके पास अपना वाहन नहीं है उन्हें एक जगह पहुंचने के लिए कई बार बस बदलनी पड़ रही है, और ऑटो या कैब का किराया देना भी एक आम इंसान के लिए आसान नहीं है, ऐसे में यदि मेट्रो चालू होती है तो आम आदमी के लिए यातायात की इन दिनों खड़ी हुई सबसे बड़ी समस्या हल हो जाएगी.
मेट्रो में होगा सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन
इसके साथ ही हमने जब लोगों से मेट्रो में सोशल डिस्टेंस और जरूरी गाइडलाइंस का पालन किए जाने पर सवाल किया. तो इस पर उनका कहना था कि जिस प्रकार से मेट्रो सेवा राजधानी में काफी सालों से चल रही है जो सभी नियम कायदे कानून के साथ ही चलती है. यदि मेट्रो सेवा शुरू की जाती है तो हमें विश्वास है कि उसमें भी सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन होगा और वह कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करेंगे.