नई दिल्ली: महरौली क्षेत्र के किशनगढ़ गांव की मुख्य सड़क की हालत खस्ता है. महरौली की कई मुख्य कॉलोनियों को जोड़ने वाली इस सड़क की हालत ऐसी है कि लगता है सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. बारिश के दिनों में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
गंदगी से बढ़ रही बीमारियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में न सिर्फ सड़क की हालत खस्ता है बल्कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की हालत खराब होने से जहां आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है तो वहीं नालियों की पानी निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर गंदगी पड़ी रहती है. गंदगी के कारण बीमारियां भी बढ़ रही है. ऐसा लग रहा है जैसे कॉलोनी में लोगों को जीना दूभर हो गया है. लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत निगम पार्षद और विधायक से की लेकिन सिर्फ झूठे आश्वासन ही मिले, कोई कार्रवाई नहीं हुआ.