नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अगर नगर बी ब्लॉक में जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कें पहले से टूटी हुई हैं और अब जलभराव की वजह से उन रास्तों पर चलने में भी डर लगता है. कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं. इसके अलावा लोग पानी में मेडिसिन, सिरिंज समेत कई नशीले पदार्थ भी फेंक देते हैं, जिसकी वजह से इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है.
स्थानीय निवासी रोहित ने कहा कि गंदे पानी में चलने से कई लोगों के पैर में इंफेक्शन हो चुका है. थोड़ी सी बारिश में ही पानी घरों में घुस जाता है. कोई दूसरा रास्ता न होने की वजह से लोगों को गंदे पानी में चलना पड़ रहा है. इस बात की शिकायत कई बार नगर निगम को दी जा चुकी है लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. एमसीडी ने डीडीए की जमीन बताकर पल्ला झाड़ लिया अब डीडीए से समस्या के समाधान की मांग की गई है.