नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या को लेकर परेशान है. दरअसल, पूरी कॉलोनी का पानी बुराड़ी मेन रोड पर ही छोड़ा जाता है. इसकी वजह से सड़क बार-बार बनकर टूट जाती है. साथ ही पानी जमा होने की वजह से सड़क जर्जर हो चुकी है. RWA और स्थानीय लोगों के शिकायतें करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चाहिए बिजली, पानी और पक्की गलियां
बुराड़ी विधानसभा में पिछले कार्यकाल में विधायक संजीव झा ने बुराड़ी का विकास अट्ठारह सौ करोड़ की लागत से कराया था. जिसमें केशव नगर का भी उद्धार किया गया था. लेकिन करोड़ों रुपये की लागत के बाद भी यहां के लोग बिजली, पानी और पक्की गलियों होने के बाद भी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : किराड़ी: वार्ड 43 का रोहिणी जोन के डीसी ने किया दौरा
सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे से हादसा
केशव नगर के अंदर बिजली पानी और सड़कों के हालात बहुत अच्छे हैं. लेकिन केशव नगर की एंट्री गेट की बात की जाए तो यहां की सड़क के हाल बदहाल है. यहां पानी की कोई निकासी नहीं है. केशव नगर से निकलने वाले गंदी नालियों का पानी बुराड़ी की सड़क पर इकट्ठा हो जाता है. इसकी वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. यहां के लोग काफी परेशान हैं, क्योंकि यहां पर आए दिन बाइक सवार हादसे के शिकार होते रहते हैं. वहीं कई बार सड़क पर बड़े और गहरे गड्ढे होने के चलते भारी वाहन भी पलट चुके हैं.
ये भी पढ़ें : फतेह नगर : पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला ही बना लोगों की परेशानी
विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन
यहां के स्थानीय विधायक संजीव झा से RWA के लोगों ने भी शिकायत की, लेकिन अभी तक विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया है. वहीं विधायक का कहना है कि मुख्य सड़क का टेंडर पास हो चुका है और जल्द ही इसका निर्मण कार्य पूरा कर समस्या का समाधान करेंगे.