नई दिल्ली: तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके के गली नंबर 3 में गंदगी की समस्या से स्थानीय लोग काफी लंबे समय से परेशान हो रहे हैं. लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी उनके इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर यह समस्या तकरीबन 7 सालों से है यहां पर सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस वजह से पीने की सप्लाई वाले पानी में भी सीवर का पानी मिक्स होता है और हमारे पास गंदा पानी आता है.
ये भी पढ़ें:-PWD की दिखी लापरवाही, जहांगीरपुरी में लगा गंदगी का अंबार
हम इस समस्या से काफी परेशान हैं. इस गंदगी की वजह से बीमारियां फैलती है. वहीं लोगों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित लोगों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है. साथ ही लोगों का कहना है कि इस समस्या पर बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली सरकार करेगी. वहीं 'आप' वाले कहते हैं कि एमसीडी वाले करेंगे. इसी वजह से हमारा काम नहीं हो पा रहा है. हम काफी परेशान हैं.