नई दिल्ली: बीती रात से राजधानी में रुक-रुक कर लगातार झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. इसके बाद गुरुवार सुबह से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी जलभराव की समस्या हो गई.
बैलगाड़ी से अंडरपास पार करने लगे लोग
इसके बाद इसको पार करने के लिए लोग बैलगाड़ी का सहारा लेने लगे. इसी कड़ी में एक बैलगाड़ी से लोग अंडरपास को पार कर रहे थे तो उसका बैलेंस बिगड़ा और उस पर सवार लोग बीचों-बीच पानी में गिर पड़े.