ETV Bharat / city

मोहब्बत की निशानी ताजमहल का यहां से करें दीदार - agra taj mahal

आगरा विकास प्रधिकरण ने ताजमहल के दीदार के लिए ताज व्यू प्वाइंट को खोल दिया है. 142 दिन बाद ताज व्यू प्वाइंट से मोहब्बत की निशानी को निहार सकते हैं. बता दें कि कोरोना के चलते ताजमहल सहित सभी स्मारक बंद हैं.

people can see the taj mahal from view point at agra
ताजमहल
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:50 AM IST

नई दिल्ली/आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल सहित सभी स्मारक ताले में कैद हैं. मगर, आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से ताजमहल के दीदार के लिए ताज व्यू प्वाइंट को खोल दिया गया है. 142 दिन बाद ताज के दीवाने यमुना की तलहटी में मेहताब बाग के पास बने ताज व्यू प्वाइंट से मोहब्बत की निशानी को निहार सकते हैं. एडीए की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. हाथ सैनिटाइज कराने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश देकर ताजमहल का दीदार कराया जा रहा है.

एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मेहताब बाग में यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वाइंट को खोल दिया गया है. देशी और विदेशी पर्यटक अब यहां से ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल देखने का टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये है. कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उनके हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं, फिर उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश देकर प्रवेश दिया जाता है. सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के लिए कर्मचारी भी ताज व्यू पॉइंट पर तैनात किए हैं.

केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन में निर्देश दिए थे कि 5 अगस्त से देशभर में जिम और योगा सेंटर सोशल डिस्टेंस का पालन करके खोले जाएं. मगर जिलाधिकारी अपने जिले की स्थिति को लेकर इस पर फैसला करें. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बीते सप्ताह कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अनलॉक-3 में आगरा में सभी पाबंदियां रखीं हैं. इसलिए जिले में जिम और योगा सेंटर नहीं खुलेंगे और न ही ताजमहल सहित अन्य स्मारक अभी खुलेंगे.

17 मार्च से ताजमहल सहित अन्य स्मारक 'लॉक'
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के देश भर में 3600 से अधिक संरक्षित स्मारक हैं. देश में कोरोना संक्रमण से केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 16 मार्च 2020 को सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश किया था. इसके बाद रातों-रात देशभर में एएसआई के कार्यालयों तक यह आदेश पहुंच गया और 17 मार्च 2020 की सुबह से स्मारकों पर ताला लटक गया. तभी से ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद हैं. कहने को दो जुलाई 2020 को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि छह जुलाई 2020 से ताजमहल सहित देश के सभी स्मारक खुल जाएंगे, लेकिन आगरा में अभी भी स्मारकों पर ताला लटका हुआ है.

ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के चलते 105 कंटेनमेंट जोन और बफर जोन हैं. इसलिए ताजमहल, सिकंदरा, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला समेत अन्य तमाम स्मारक बंद हैं. ताज व्यू प्वाइंट से यमुना की तलहटी से दूसरे किनारे स्थिति ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

नई दिल्ली/आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल सहित सभी स्मारक ताले में कैद हैं. मगर, आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से ताजमहल के दीदार के लिए ताज व्यू प्वाइंट को खोल दिया गया है. 142 दिन बाद ताज के दीवाने यमुना की तलहटी में मेहताब बाग के पास बने ताज व्यू प्वाइंट से मोहब्बत की निशानी को निहार सकते हैं. एडीए की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. हाथ सैनिटाइज कराने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश देकर ताजमहल का दीदार कराया जा रहा है.

एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मेहताब बाग में यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वाइंट को खोल दिया गया है. देशी और विदेशी पर्यटक अब यहां से ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल देखने का टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये है. कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उनके हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं, फिर उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश देकर प्रवेश दिया जाता है. सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के लिए कर्मचारी भी ताज व्यू पॉइंट पर तैनात किए हैं.

केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन में निर्देश दिए थे कि 5 अगस्त से देशभर में जिम और योगा सेंटर सोशल डिस्टेंस का पालन करके खोले जाएं. मगर जिलाधिकारी अपने जिले की स्थिति को लेकर इस पर फैसला करें. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बीते सप्ताह कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अनलॉक-3 में आगरा में सभी पाबंदियां रखीं हैं. इसलिए जिले में जिम और योगा सेंटर नहीं खुलेंगे और न ही ताजमहल सहित अन्य स्मारक अभी खुलेंगे.

17 मार्च से ताजमहल सहित अन्य स्मारक 'लॉक'
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के देश भर में 3600 से अधिक संरक्षित स्मारक हैं. देश में कोरोना संक्रमण से केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 16 मार्च 2020 को सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश किया था. इसके बाद रातों-रात देशभर में एएसआई के कार्यालयों तक यह आदेश पहुंच गया और 17 मार्च 2020 की सुबह से स्मारकों पर ताला लटक गया. तभी से ताजमहल सहित अन्य स्मारक बंद हैं. कहने को दो जुलाई 2020 को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि छह जुलाई 2020 से ताजमहल सहित देश के सभी स्मारक खुल जाएंगे, लेकिन आगरा में अभी भी स्मारकों पर ताला लटका हुआ है.

ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के चलते 105 कंटेनमेंट जोन और बफर जोन हैं. इसलिए ताजमहल, सिकंदरा, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला समेत अन्य तमाम स्मारक बंद हैं. ताज व्यू प्वाइंट से यमुना की तलहटी से दूसरे किनारे स्थिति ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.