नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज से लगातार लोगों को निकाला जा रहा है और डीटीसी के बसों में बैठाकर अस्पताल या क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज में मौजूद लोगों में से अब-तक 24 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है.
निजामुद्दीन में स्थित मरकज से लोगों को एक-एक करके डीटीसी की बसों में बैठा कर अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. मरकज से लोगों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां से अब तक 15 सौ से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है. जिनमें से 400 से अधिक लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. वहीं 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.