नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक वाहन चोर को पकड़ा है. जिसकी पहचान नितिन के रूप में हुई है. इसके पास से पीसीआर टीम ने चोरी की एक कार भी बरामद की है, जो इसने हरि नगर इलाके से चुराई थी.
संदिग्ध हालत में कार को देखा
पीसीआर टीम की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार हेड कांस्टेबल दिलीप और नरसी राम एक अभियान के तहत वसंत विहार इलाके में चोरी हुए वाहनों को ढूंढ रहे थे. उसी दौरान पीसीआर यूनिट ने आरबीआई ऑफिसर्स कॉलोनी के सामने संदिग्ध हालत में एक होंडा सिटी कार को खड़ा हुआ देखा. पीसीआर यूनिट ने तुरंत जिपनेट सिस्टम के जरिए कार की डिटेल चेक की, जिसमें पुलिस को पता लगा कि वो कार चोरी की है.
पढ़े:पीसीआर की टीम ने 10 साल के लापता बच्चे को परिजन से मिलवाया
वाहन चोर को पकड़ा
पीसीआर यूनिट ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि ये कार एक शख्स आधे घंटे पहले ही खड़ी करके गया है. पीसीआर यूनिट ने उस शख्स को पकड़ने के लिए उसके आने का इंतजार किया और जैसे ही वह शख्स कार के पास आया पीसीआर यूनिट ने तुरंत उसे पकड़ लिया और वसंत विहार पुलिस के हवाले कर दिया.