नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पार्क की ग्रिल चोरी कर रहे एक चोर को पकड़ा है. जो तिलक विहार का रहने वाला है. पीसीआर टीम ने उसके पास से एक बैटरी रिक्शा भी बरामद किया है.
पेट्रोलिंग के दौरान ग्रिल तोड़ते हुए देखा
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार हेड कांस्टेबल जगजीत और कांस्टेबल खेमचंद तिलक नगर स्थित गणेश नगर पार्क के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि बैटरी रिक्शा में एक ग्रिल रखी हुई है., वहीं उसके बगल में दो व्यक्ति पार्क की दूसरी ग्रिल तोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
एक को पकड़ा दूसरा फरार
जैसे ही पीसीआर यूनिट ने उन्हें रुकने के लिए आवाज लगाई उनमें से एक व्यक्ति वहां से भाग गया. जबकि दूसरे को पीसीआर यूनिट ने पकड़ लिया. पीसीआर यूनिट ने तुरंत मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया और बैटरी रिक्शे को जब्त कर लिया.
मामला दर्ज कर दूसरे साथी की शुरू की तलाश..
इसके अलावा तिलक नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसके दूसरे साथी की भी तलाश शुरू कर दी है जो इसके साथ ग्रिल चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.