नई दिल्ली: दो अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पीसीआर ने पकड़ लिया. रोहिणी में मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को तो जीटीबी इलाके में एक बदमाश को उन्होंने पकड़ा. दोनों जगह से पकड़े गए बदमाशों को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार सुबह के समय पीसीआर वैन में एएसआई मुरली मनोहर और सिपाही जगदीश प्रसाद गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने चोर-चोर और पकड़ो-पकड़ो की आवाज रोहिणी सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास सुनी.
वह तुरंत जब उस दिशा में गए तो देखा कि कुछ लोग बाइक सवार बदमाशों के पीछे भाग रहे हैं. वह भी भाग रहे बदमाशों के पीछे लग गए और कुछ दूर जाने के बाद इन बदमाशों को पकड़ लिया.
मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश
उसी समय बादली निवासी नितिन अग्रवाल पीसीआर के पास आया और बताया कि वह रोहिणी सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहा था. उसी समान बाइक सवार तीन लड़के उसके पास आए और पिटाई कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रफुल्ल, बृजेश्वर और राजा के रूप में की गई है. तीनों शाहबाद डेयरी झुग्गी बस्ती के रहने वाले हैं. उन्हें समय पुर बादली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है.
मोबाइल लूटकर भाग रहा था बदमाश
एक अन्य घटना में रात के समय प्रखर वैन में तैनात एएसआई नंदकिशोर, हवलदार देशराज और सिपाही बलिंदर कुमार ने पकड़ो-पकड़ो की आवाज जीटीबी अस्पताल के पास सुनी. वह तुरंत आगे भाग रहे शख्स के पीछे गए और उसे पकड़ लिया. पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भाग रहा था. आरोपी राहुल के पास से छीना गया मोबाइल बरामद हो गया. पीड़ित के बयान पर जीटीबी एंक्लेव थाने में मामला दर्ज किया गया है.