ETV Bharat / city

नंबर बदलकर चोरी की बाइक से झपटमारी करनेवाले गैंग का दो बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 6:16 PM IST

पहाड़गंज पुलिस ने चोरी की बाइक का नंबर बदलकर वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के चार दुपहिए वाहन और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है.

दो बदमाश गिरफ्तार
दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: पहाड़गंज पुलिस ने चोरी की बाइक का नंबर बदलकर वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के चार दुपहिए वाहन और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की चार वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार बीते 31 जुलाई को हवलदार राजीव और सिपाही मनीष आराम बाग इलाके में पिकेट लगाकर जांच कर रहे थे. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए यहां पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी. रात लगभग 11 बजे उन्होंने बाइक पर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका. उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. इनमें से एक को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. वहीं दूसरा आरोपी भाग गया.

इसे भी पढ़ेंः द्वारकाः एएटीएस पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को पकड़ा, कार सवार से कैश लूट का आरोप

पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पास जाे बाइक थी उसे पहाड़गंज इलाके से चोरी की गई थी. इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह घूम रहा था. आरोपी ने बताया कि उसका नाम राजकुमार है. वह निहाल विहार का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से वाहन चोरी और झपटमारी के 18 मामले दर्ज हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी राजधारी को आनंद पर्वत इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चार दुपहिया और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए हैं. पुलिस ने की गिरफ्तारी से चार वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

इसे भी पढ़ेंः सोने की चेन छीनने की वारदात में तीन पकड़े गए

राजकुमार 2016 से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. चोरी की बाइक पर झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था. कुछ समय बाद वह चोरी की बाइक को बेच देता था. इन्हें खरीदने वाले खरीदारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. राजकुमार निहाल विहार का घोषित बदमाश है.

नई दिल्ली: पहाड़गंज पुलिस ने चोरी की बाइक का नंबर बदलकर वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के चार दुपहिए वाहन और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी की चार वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार बीते 31 जुलाई को हवलदार राजीव और सिपाही मनीष आराम बाग इलाके में पिकेट लगाकर जांच कर रहे थे. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए यहां पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी. रात लगभग 11 बजे उन्होंने बाइक पर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका. उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. इनमें से एक को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. वहीं दूसरा आरोपी भाग गया.

इसे भी पढ़ेंः द्वारकाः एएटीएस पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को पकड़ा, कार सवार से कैश लूट का आरोप

पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पास जाे बाइक थी उसे पहाड़गंज इलाके से चोरी की गई थी. इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वह घूम रहा था. आरोपी ने बताया कि उसका नाम राजकुमार है. वह निहाल विहार का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से वाहन चोरी और झपटमारी के 18 मामले दर्ज हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी राजधारी को आनंद पर्वत इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चार दुपहिया और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए हैं. पुलिस ने की गिरफ्तारी से चार वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

इसे भी पढ़ेंः सोने की चेन छीनने की वारदात में तीन पकड़े गए

राजकुमार 2016 से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. चोरी की बाइक पर झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था. कुछ समय बाद वह चोरी की बाइक को बेच देता था. इन्हें खरीदने वाले खरीदारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. राजकुमार निहाल विहार का घोषित बदमाश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.