नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. ताजा मामला दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से सामने आया है. यहां 100 मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का ऑक्सीजन ही बचा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 357 मरीजों की मौत, 24103 नए मामले आये सामने
500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है शेष
गंगा राम अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 1 दिन में चौथी बार ऑक्सीजन की किल्लत हुई है. अस्पताल को 11,000 हजार क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की जरूरत अभी के समय है. वर्तमान समय में अस्पताल में मात्र 500 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन ही बचा है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मैनुअल वेंटिलेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जरूरत से काफी कम मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. इससे कई मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी है. 1 दिन में चौथी बार ऑक्सीजन की किल्लत हुई है. अभी के समय अस्पताल में 100 से भी ज्यादा मरीज आईसीयू और वेंटिलेटर पर हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है.