नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में इन परिवारों तक राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने मदद पहुंचाने के लिए अनोखी पहल की है. सेवा भारती संस्था से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि रोजाना करीब 30 हजार लोगों को खाना बांटा जा रहा है.
सेवा भारती संस्था बांट रही खाना
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में रह रहे छोटे तबके की परेशानी को ध्यान में रखते हुए आरएसएस ने लोगों तक खाना पहुंचने का बीड़ा उठाया है. संघ की संस्था सेवा भारती लॉक डाउन के बाद से ही लोगों को खाना, जरूरत के सामान घर घर पहुंचने का काम कर रही है.
इसी कड़ी में संघ के स्वयं सेवक पालम नगर की जेजे कॉलोनी में सैकड़ों लोगों को खाना बांटते नज़र आये. साथ ही लॉकडाउन के चलते लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सेवा भारती ने एक कॉल सेंटर शुरू किया है. हर जिले के अंदर इसके सेवा केन्द्र बनाए गए हैं. आप 8010066066 पर कॉल कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं.
ऐसी ही सेवा भारती संस्था की व्यवस्था
सेवा भारती संस्था से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि हर जिले में सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर रसोई शुरु की गई है वो पूरी तरह से हाइजेनिक है. यहां लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाता है. यहां खाना लेने और बांटने वाले भी दूरी बनाए रखते हैं. जिला सेवा केन्द्रों से अलग-अलग क्षेत्रों में खाना पहुंचाने के लिए सेवा भारती ने गाड़ियों की भी व्यवस्था की है.