नई दिल्ली: अनलॉक 1 में तमाम आर्थिक गतिविधियां चालू हो गई हैं, लगभग सभी मार्केट खोल दिए गए हैं. इस बीच लोगों की फिटनेस पर काम करने वाले जिम अभी भी बंद है, जिससे जिम संचालकों में मायूसी देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली समेत अनेक राज्यों के जिम संचालक सिर्फ यही इंतजार कर रहे हैं कि सरकार उनकी ओर कब ध्यान देगी.
जिम अभी भी बंद
देशभर में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से देश में आर्थिक संकट का स्थिति पैदा हो गई है. शायद इसी का परिणाम रहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सभी आर्थिक गतिविधियों को खोल दिया और कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन को हटाकर अनलॉक 1 लागू कर दिया. अनलॉक 1 लगभग सभी तरह की पाबंदी को हटा लिया गया है, हालांकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जरूर लागू है.
सरकार से उम्मीद
अनलॉक 1 में लगभग सभी तरह के मार्केट को खोल दिया गया है. इस बीच दिल्ली में लोगों की फिटनेस पर काम रहे जिम अभी भी बंद है. देशभर में जब सभी मार्केट को खोला गया तो जिम संचालको को एक आशा की किरण नजर आई, लेकिन इनके चेहरे पर उस वक्त मायूसी छा गई, जब अनलॉक 1 के तहत जारी गाइडलाइन में इनके लिए कुछ नहीं मिला. आज जिम संचालक सिर्फ इसी उम्मीद पर बैठे हैं कि कब सरकार इनके जिम के शटर खोलने की गाईडलाइन जारी करेगी.