नई दिल्लीः राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की कड़ी सुरक्षा के बीच पहाड़गंज में शनिवार शाम गोलियां चल गईं. इस घटना में एक शख्स के घायल होने की सूचना है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दो गुटों के बीच रंजिश के चलते यह फायरिंग हुई है. फिलहाल मौके पर पहाड़गंज पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस के अनुसार, दोपहर 3.37 बजे नेहरू मार्केट स्थित एक होटल के पास से घटना की कॉल मिली थी. घायल 35 वर्षीय राजेश को अस्पताल ले जाया गया था. वह टैक्सी चलवाता है. इसके अलावा भूपेंद्र नामक शख्स चाकू लगने से घायल हुआ है. भूपेंद्र इलाके के घोषित बदमाश गजेंद्र का भाई है. मौके से पुलिस को पता चला कि दो गुटों के बीच का यह विवाद है. दोनो घायलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. मौके से गोलियों के कुछ खाली खोखे भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें-नरेला में युवक को मारी गोली, पड़ोसी महिला पर शक
ये भी पढ़ें-दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके से जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग का वीडियो वायरल