ETV Bharat / city

बहन ने नौकरी से निकाला तो नाराज भाई ने ऑफिस में कर ली चोरी - दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास कारपोरेशन परिसर

ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने सर्जिकल ग्लव्स चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि जिस ऑफिस में चोरी हुई है, वह उसकी सगी बहन का ऑफिस है. उसकी बहन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Okhla Industrial Area Police Station arrested two accused
बहन ने नौकरी से निकाला तो, नाराज भाई ने ऑफिस में कर ली चोरी
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक ऑफिस से सर्जिकल ग्लव्स चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल सुहान और मोहम्मद दाऊद के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के 12 कार्टून सर्जिकल ग्लव्स बरामद किए हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपी अब्दुल सुभान ने बताया कि जिस ऑफिस में चोरी हुई है, वह उसकी सगी बहन का ऑफिस है. उसकी बहन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद उसने उसे सबक सिखाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि उसने सभी ग्लव्स एडीबी ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले मोहम्मद दाऊद को दिया है.

पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 5 नवंबर को एक महिला शिकायतकर्ता ने अपने कार्यालय में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का कार्यालय दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास कारपोरेशन परिसर में स्थित था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से आरोपियों की पहचान की और इसके बाद रविवार को आरोपी अब्दुल सुहान को जोगाबाई स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर जामिया नगर स्थित अबुल फजल एनक्लेव से मोहम्मद दाऊद को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक ऑफिस से सर्जिकल ग्लव्स चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल सुहान और मोहम्मद दाऊद के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के 12 कार्टून सर्जिकल ग्लव्स बरामद किए हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपी अब्दुल सुभान ने बताया कि जिस ऑफिस में चोरी हुई है, वह उसकी सगी बहन का ऑफिस है. उसकी बहन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद उसने उसे सबक सिखाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि उसने सभी ग्लव्स एडीबी ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले मोहम्मद दाऊद को दिया है.

पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 5 नवंबर को एक महिला शिकायतकर्ता ने अपने कार्यालय में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का कार्यालय दिल्ली राज्य औद्योगिक विकास कारपोरेशन परिसर में स्थित था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से आरोपियों की पहचान की और इसके बाद रविवार को आरोपी अब्दुल सुहान को जोगाबाई स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर जामिया नगर स्थित अबुल फजल एनक्लेव से मोहम्मद दाऊद को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.