ETV Bharat / city

'आदि महोत्सव' में खूब पसंद की जा रही ओडिशा के कलाकारों की पेंटिंग - artist

आदिवासी कला-संस्कृति और समाज को बढ़ावा देने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आदि महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के चित्रकारों की प्रदर्शनी भी काफी मनमोहक है.

Odisha artists paintings being well liked in 'Adi Mahotsav'
'आदि महोत्सव' में ओडिशा के कलाकारों की पेंटिंग
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:55 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव 'आदि महोत्सव 2019' में पहुंचे कलाकारों की प्रदर्शनी देखने लायक है. दिल्ली हाट में आयोजित इस महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के कलाकारों की तो बात ही निराली है. उनकी प्रदर्शनी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.

'आदि महोत्सव' में ओडिशा के कलाकारों की पेंटिंग

'ओडिशा की ट्रेडिशनल पेंटिंग है पटचित्रा पेंटिंग'
दिल्ली में आयोजित आदि महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के एक कलाकार दामोदर फतेह सिंह ने बताया कि पटचित्रा पेंटिंग ओडिशा की ट्रेडिशनल पेंटिंग है. ये पेंटिंग इसलिए भी खास है क्योंकि दो कॉटन (सूती) के कपड़ों को मिलाकर एक कैनवास तैयार किया जाता है और फिर उस कैनवास पर बारीकी से पेंटिंग की जाती है.

'कई महीने के बाद तैयार होती है एक पेंटिंग'
प्रदर्शनी में पहुंचे ओडिशा के कलाकारों का कहना है कि कोई-कोई पेंटिंग तो 5 दिन में भी बनकर तैयार हो जाती है लेकिन किसी-किसी पेंटिंग को तैयार करने में महीनों लग जाते हैं. चित्रकार रामेश्वरम का कहना है कि वो 30 साल से पेंटिंग कर रहे हैं, वो बचपन से ही चित्रकारी कर रहे हैं.

उनकी पेंटिंग की खास बात ये है कि वो अपनी पेंटिंग में जिन रंगों का इस्तेमाल करते हैं वो ना तो धूलते हैं और ना ही खराब होते हैं. शायद यही वजह है कि इस आदि महोत्सव में पहुंचने वाले लोग अलग-अलग चित्रकारों की पेंटिंग खूब पसंद कर रहे हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव 'आदि महोत्सव 2019' में पहुंचे कलाकारों की प्रदर्शनी देखने लायक है. दिल्ली हाट में आयोजित इस महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के कलाकारों की तो बात ही निराली है. उनकी प्रदर्शनी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.

'आदि महोत्सव' में ओडिशा के कलाकारों की पेंटिंग

'ओडिशा की ट्रेडिशनल पेंटिंग है पटचित्रा पेंटिंग'
दिल्ली में आयोजित आदि महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के एक कलाकार दामोदर फतेह सिंह ने बताया कि पटचित्रा पेंटिंग ओडिशा की ट्रेडिशनल पेंटिंग है. ये पेंटिंग इसलिए भी खास है क्योंकि दो कॉटन (सूती) के कपड़ों को मिलाकर एक कैनवास तैयार किया जाता है और फिर उस कैनवास पर बारीकी से पेंटिंग की जाती है.

'कई महीने के बाद तैयार होती है एक पेंटिंग'
प्रदर्शनी में पहुंचे ओडिशा के कलाकारों का कहना है कि कोई-कोई पेंटिंग तो 5 दिन में भी बनकर तैयार हो जाती है लेकिन किसी-किसी पेंटिंग को तैयार करने में महीनों लग जाते हैं. चित्रकार रामेश्वरम का कहना है कि वो 30 साल से पेंटिंग कर रहे हैं, वो बचपन से ही चित्रकारी कर रहे हैं.

उनकी पेंटिंग की खास बात ये है कि वो अपनी पेंटिंग में जिन रंगों का इस्तेमाल करते हैं वो ना तो धूलते हैं और ना ही खराब होते हैं. शायद यही वजह है कि इस आदि महोत्सव में पहुंचने वाले लोग अलग-अलग चित्रकारों की पेंटिंग खूब पसंद कर रहे हैं.

Intro:हमारे देश में कई प्रकार की चित्रकला और पेंटिंग होती है हर एक राज्य की अपनी कला और संस्कृति होती है, जो बेहद ही खास है लेकिन भारत के पूर्वी तट पर स्थित ओडिशा राज्य की चित्रकला की बात ही निराली है. ओडिशा में होने वाली चित्रकला बेहद ही प्राचीन और भव्य तरीके से की जाने वाली चित्रकला है. इसे कई वर्षों से कलाकार करते आ रहे हैं. यह न केवल कागज पर बल्कि लकड़ी, कपड़ा समेत कई धातुओं पर की जाती है इस चित्रकला को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलाकार ओडिशा से दिल्ली में लगे 'आदि महोत्सव' में पहुंचे हैं और अपनी चित्रकला की प्रदर्शनी दे रहे हैं.


Body:खास तरीके से तैयार किया जाता है चित्रकला के लिए कैनवस
ओडिशा से आए कलाकार दामोदर फतेह सिंह ने बताया कि ओडिशा में पटचित्रा पेंटिंग वहां की ट्रेडिशनल पेंटिंग है. उन्होंने बताया यह इसीलिए खास होता है क्योंकि खास तरीके से तैयार किए गए पट पर यह पेंटिंग की जाती है जिसमें की दो कॉटन के कपड़े मिलाकर एक कैनवस तैयार किया जाता है. और उस पर बेहद ही बारीकी तरीके से यह खास पेंटिंग की जाती है.

कई महीनों की मेहनत के बाद तैयार होती है एक पेंटिंग
कलाकार ने बताया कि एक पेंटिंग को काफी मेहनत के बाद तैयार किया जाता है पेंटिंग में जितना बारीकी से काम होता है उतना समय उस पेंटिंग को बनाने में लगता है, कई बार एक पेंटिंग 5 दिनों में भी बनकर तैयार हो जाती है कई बार पेंटिंग को 5 महीने भी बनाने में लग जाते हैं. कलाकार ने बताया कि वह हर साल दिल्ली हाट में आयोजित होने वाले आदि महोत्सव में आते हैं. और यहां पर उनकी इस चित्रकला को बेहद पसंद किया जा रहा है लोग इस चित्रकला को खास पसंद करते हुए खरीद रहे हैं.


Conclusion:कलाकार बचपन से करते आ रहे पेंटिंग
इसके अलावा लाइव पेंटिंग कर रहे आर्टिस्ट रामेश्वरम ने बताया कि वह पिछले 30 साल से यह पेंटिंग कर रहे हैं, उनका कहना था कि उन्होंने यह बचपन से ही इस कला का हुनर सीखा है और वह हर चीज पर यह पेंटिंग कर लेते हैं दो-तीन ब्रश के साथ ही पेंटिंग की जाती है और बहुत ही गहराई से यह पेंटिंग होती है खास बात यह है जिन रंगों का इस्तेमाल इस पेंटिंग में किया जाता है ना तो वह धूलते हैं और ना ही खराब होते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.