नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव 'आदि महोत्सव 2019' में पहुंचे कलाकारों की प्रदर्शनी देखने लायक है. दिल्ली हाट में आयोजित इस महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के कलाकारों की तो बात ही निराली है. उनकी प्रदर्शनी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है.
'ओडिशा की ट्रेडिशनल पेंटिंग है पटचित्रा पेंटिंग'
दिल्ली में आयोजित आदि महोत्सव में पहुंचे ओडिशा के एक कलाकार दामोदर फतेह सिंह ने बताया कि पटचित्रा पेंटिंग ओडिशा की ट्रेडिशनल पेंटिंग है. ये पेंटिंग इसलिए भी खास है क्योंकि दो कॉटन (सूती) के कपड़ों को मिलाकर एक कैनवास तैयार किया जाता है और फिर उस कैनवास पर बारीकी से पेंटिंग की जाती है.
'कई महीने के बाद तैयार होती है एक पेंटिंग'
प्रदर्शनी में पहुंचे ओडिशा के कलाकारों का कहना है कि कोई-कोई पेंटिंग तो 5 दिन में भी बनकर तैयार हो जाती है लेकिन किसी-किसी पेंटिंग को तैयार करने में महीनों लग जाते हैं. चित्रकार रामेश्वरम का कहना है कि वो 30 साल से पेंटिंग कर रहे हैं, वो बचपन से ही चित्रकारी कर रहे हैं.
उनकी पेंटिंग की खास बात ये है कि वो अपनी पेंटिंग में जिन रंगों का इस्तेमाल करते हैं वो ना तो धूलते हैं और ना ही खराब होते हैं. शायद यही वजह है कि इस आदि महोत्सव में पहुंचने वाले लोग अलग-अलग चित्रकारों की पेंटिंग खूब पसंद कर रहे हैं.