नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी दिल्ली नगर निगम में एडहॉक कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया है. इस चुनाव में 9 कमेटियों के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए हैं. इस चुनाव में आरपी सेल, महिला एवं बाल विकास कमेटी, एससी-एसटी सेल, शिकायत कमेटी, एंटी फ्लड कमेटी समेत आदि कमेटियां शामिल थे. सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ है. इस चुनाव में चुने हुए उम्मीदवारों ने कहा कि विकास की गति तेज होगी.
1 साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
दिल्ली के उत्तरी नगर निगम में एडहॉक कमिटी की 9 कमेटियों के लिए शनिवार को चुनाव संपन्न हो गया है. इस चुनाव में सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध उनके पद पर चुन लिया गया है. बता दें कि पिछले साल चुने गए सभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इस बार फिर से दोबारा चुनकर उनका कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाया गया है, ताकि विकास के काम को गति दी जा सके. हालाकि ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा इसका अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहती है.
निगम पार्षदों और पार्टी का किया शुक्रिया अदा
इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने महिला और बाल विकास कमेटी के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष पूनम डबास और उपाध्यक्ष कनिका जैन से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अपने पुनः निर्वाचन के लिए सबसे पहले हम उत्तरी दिल्ली नगर
निगम के सभी निगम पार्षदों और पार्टी का शुक्रिया अदा करते हैं.
'काम करने की गति को करेंगे और तेज'
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि पिछले साल हमने जिस तरह से काम किया है. उसी तरह से हम इस साल भी काम करेंगे बल्कि उसी काम की गति को पहले की भांति ज्यादा तेज गति से करने का प्रयास करेंगे.
महिला सशक्तिकरण है पहला लक्ष्य
पूनम डबास ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका पहला लक्ष्य महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देना और अपने क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य केंद्र खुलवाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही वहां मौजूद कनिका जैन ने भी बातचीत के दौरान कहा कि महिलाओं को सशक्त करना उनका पहला लक्ष्य है. जिसमें महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं को रोजगार दिलवाने पर अतिरिक्त ध्यान देना होगा.
दिल्ली सरकार से अपील
पूनम डबास ने बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार ने निगम का फंड रोक रखा है. उसकी वजह से हम लोगों को अपने क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ अपनी कमेटी के लिए काम
करने में भी दिक्कत आ रही है. इसलिए दिल्ली सरकार से हमारी अपील है कि जल्द से जल्द फंड रिलीज करें.