ETV Bharat / city

नोएडा: चालान और टोल टैक्स से बचने के लिए लगाई नकली नंबर प्लेट, अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला सोनू खारी उर्फ सोनू पाल की गाड़ी का 11 बार ई-चालान कट गया. जिसे 8100 रुपए चालान भरना था. चालान ना भरना पड़े और एनसीआर क्षेत्र में रोड टैक्स ना देना पड़े. ये सोचकर सोनू ने अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी.

नकली नंबर प्लेट, नोएडा पुलिस
अरेस्ट सोनू
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:37 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रोड टैक्स और चालान से बचने के लिए एक शख्स अपनी टैक्सी गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर प्राइवेट गाड़ी का नंबर लिखकर एनसीआर क्षेत्र में धड़ल्ले से अपनी गाड़ी दौड़ा रहा था. जिसे नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेक्टर-19 के पास से गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी का नंबर प्लेट और गाड़ी दोनों ही पुलिस ने सीज कर दिए है.

noida police arrested man for faking car no. plate to avoid chaalan
अरेस्ट सोनू

क्यों लगाया फर्जी नंबर प्लेट?
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला सोनू खारी उर्फ सोनू पाल स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का मालिक है. जो कि टैक्सी में रजिस्टर्ड है, इस गाड़ी के जब 11 बार ई-चालान कट गया. जिसे 81 सो रुपए चालान भरना था. चालान ना भरना पड़े और एनसीआर क्षेत्र में रोड टैक्स ना देना पड़े. ये सोचकर सोनू ने अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी और बेधड़क सड़कों पर गाड़ी चलाने लगा.

noida police arrested man for faking car no. plate to avoid chaalan
कार जब्त

इसी बीच नोएडा के सेक्टर-19 स्थित रजनीगंधा के पास थाना सेक्टर-20 की पुलिस चेकिंग कर रही थी , पुलिस ने जब गाड़ी को रोका और जांच की तो पता चला कि गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है. पूछताछ में सामने आया कि चालान और टैक्स न देना पड़े इसलिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा था.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सोनू खारी को जहां गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं स्विफ्ट डिजायर कार और फर्जी नंबर को सीज कर दिया है. साथ ही सोनू के खिलाफ धारा 420 और 482 की कार्रवाई की है.

नई दिल्ली/नोएडा: रोड टैक्स और चालान से बचने के लिए एक शख्स अपनी टैक्सी गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर प्राइवेट गाड़ी का नंबर लिखकर एनसीआर क्षेत्र में धड़ल्ले से अपनी गाड़ी दौड़ा रहा था. जिसे नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेक्टर-19 के पास से गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी का नंबर प्लेट और गाड़ी दोनों ही पुलिस ने सीज कर दिए है.

noida police arrested man for faking car no. plate to avoid chaalan
अरेस्ट सोनू

क्यों लगाया फर्जी नंबर प्लेट?
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला सोनू खारी उर्फ सोनू पाल स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का मालिक है. जो कि टैक्सी में रजिस्टर्ड है, इस गाड़ी के जब 11 बार ई-चालान कट गया. जिसे 81 सो रुपए चालान भरना था. चालान ना भरना पड़े और एनसीआर क्षेत्र में रोड टैक्स ना देना पड़े. ये सोचकर सोनू ने अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी और बेधड़क सड़कों पर गाड़ी चलाने लगा.

noida police arrested man for faking car no. plate to avoid chaalan
कार जब्त

इसी बीच नोएडा के सेक्टर-19 स्थित रजनीगंधा के पास थाना सेक्टर-20 की पुलिस चेकिंग कर रही थी , पुलिस ने जब गाड़ी को रोका और जांच की तो पता चला कि गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है. पूछताछ में सामने आया कि चालान और टैक्स न देना पड़े इसलिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा था.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सोनू खारी को जहां गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं स्विफ्ट डिजायर कार और फर्जी नंबर को सीज कर दिया है. साथ ही सोनू के खिलाफ धारा 420 और 482 की कार्रवाई की है.

Intro:नोएडा---
रोड टैक्स और चालान से बचने के लिए एक शख्स ने अपनी टैक्सी गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर प्राइवेट गाड़ी का नंबर लिखकर एनसीआर क्षेत्र में धड़ल्ले से अपनी गाड़ी दौड़ा रहा था। जिसे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के सेक्टर 19 के पास से गिरफ्तार कर लिया । गाड़ी का नंबर प्लेट और गाड़ी दोनों ही पुलिस ने सीज कर दिया है।


Body:क्यों लगाया फर्जी नंबर प्लेट--
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला सोनू खारी उर्फ सोनू पाल स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का मालिक है।जो कि टैक्सी में रजिस्टर्ड है , इस गाड़ी के जब 11 बार ई चालान कट गया जिसे 81 सो रुपए चालान भरना था , चालान न भरना पड़े और एनसीआर क्षेत्र में रोड टैक्स न देना पड़े यह सोचकर सोनू ने अपनी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एनसीआर की सड़कों पर फर्राटे से अपने गाड़ि चला रहा था। इसी बीच नोएडा के सेक्टर 19 स्थित रजनीगंधा के पास थाना सेक्टर 20 की पुलिस चेकिंग कर रही थी , पुलिस ने जब गाड़ी को रोका और जांच की तो पता चला कि गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है । पूछताछ में सामने आया कि चालान और टैक्स न देना पड़े इसलिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा था।


Conclusion:क्या हुई कार्यवाही--
पुलिस ने सोनू खारी को जहां गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वही स्विफ्ट डिजायर कार और फर्जी नंबर को सीज कर दिया है। साथ ही सोनू के खिलाफ धारा 420 और 482 की कार्रवाई की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.