नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान अस्पताल और खाने-पीने की चीजों के साथ पेट्रोल और डीजल को भी आवश्कय वस्तुओं में रखा गया है. हालांकि पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को मिलने वाली कुछ सुविधाएं लॉकडाउन के दौरान नहीं दी जा रही हैं.
NH 8 पर जितने भी पेट्रोल पंप हैं ज्यादातर पेट्रोल पंप में हवा नहीं भरी जा रही है, जबकि पेट्रोल पंप पर यह सुविधा उपलब्ध करवाना जरूरी भी है और मुफ्त भी. लॉकडाउन के दौरान जो गाड़ियां चल रही हैं उन्हें पंचर बनवाने और हवा भरवाने में काफी दिक्कत आ रही है.
पेट्रो पंप के कर्मी लगा रहे बहाने
लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले तो हैं, लेकिन यहां सिर्फ पैसों से मिलने वाली सुविधा लोगों को मिल रही है जो सर्विस पेट्रोल पंप पर फ्री है वह ज्यादातर पेट्रोल पंप संचालक कस्टमर को नहीं दे रहे हैं.
कहीं पेट्रोप पंप पर हवा भरने वाली मशीन पर कोई आदमी नहीं है तो कहीं मशीन काम ही नहीं कर रही. पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पूछे जाने पर वह बहाने बनाने लगते हैं कि हवा भरने वाला कहीं गया है.
टायर पंक्चर होने पर कई किलोमीटर की दौड़
ऐसे में लॉकडाउन के दौरान गाड़ी का टायर पंक्चर होने पर उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल ही चलना पड़ रहा है. एनएच-8 दिल्ली से हरियाणा को जोड़ता है. लिहाजा कई लोग ऐसे हैं जो सर्विस देने के लिए दिल्ली से गुड़गांव जाते हैं और पेट्रोल पंप पर इस लापरवाही के चलते उन्हें काफी दिक्कत हो रही है