नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में निशा निश्चल जैन फाउंडेशन संस्था ने सफाई कर्मचारियों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया. संस्था के स्वनिर्मित मास्क को स्थानीय समाज सेवियों ने मिलकर कोरोना वॉरियर्स 'सफाई कर्मचारियों' को वितरित किया. क्योंकि इस महामारी में सफाई कर्मचारियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. ऐसे में संस्था ने तकरीब 100 सफाई कर्मचारियों को खुद मास्क पहनाएं.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
संस्था के महासचिव पद पर काम करने वाले डी.पी जैन बताते हैं कि संस्था ने अब तक गरीब, बेसहारा और असहाय बच्चों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए हैं. कोरोना काल में संस्था का लक्ष्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा मास्क वितरित कर सकें. महामारी में कुछ लोगों की मदद हो सकें और लोग मास्क के अभाव में संक्रमित ना हो सके. संस्था की तरफ से अब तक 16 हजार स्वनिर्मित मास्क बांटे जा चुके हैं. रात और दिन संस्था की महिलाएं मास्क बनाने का काम कर रही हैं. मास्को को वितरित करने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाता है. साथ ही सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही है बचाव
कोरोना काल में लोग बढ़-चढ़कर के एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. वहीं निशान निश्चल जैन फाउंडेशन जैसी संस्था हर वर्ग के लोगों के लिए मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरित कर रही है. यह एक बेहद सराहनीय काम है, आर्थिक तंगी के चलते लोग मास्क भी नहीं खरीद पाते हैं. साथ ही संस्था अच्छे और बेहतर कॉटन के कपड़े का मास्क बना रही है. जिस मास्क को आप धोकर दोबारा भी पहन सकते हैं. ऐसे मास्को का वितरण संस्था की तरफ से नि:शुल्क किया जा रहा है.