- कोर्ट करेगा केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर रोक लगाने की सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट हॉकी इंडिया के खिलाफ कुछ सूचनाएं देने के लिए केंद्रीय सूचना आयोग की ओर से जारी आदेश पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई करेगा.
- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए वक्फ संपत्तियों के मामले पर सुनवाई
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और उससे जुड़े निर्माणों के दौरान वक्फ संपत्तियों के आकार-प्रकार में कोई बदलाव नहीं करने की मांग पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट.
- आज से खुलेंगे दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक
कोरोना वायरस के कहर के चलते दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद आज से यह स्मारक फिर से आम जनता के लिए खोले जा रहे हैं. गौरतलब है कि आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के लाल किले पर आमजन की आवाजाही पर अभी भी प्रतिबंध लगाया गया है.
- असम-मेघालय सीमा विवाद पर अमित शाह से मिलेंगे संगमा, हिमंत
असम-मेघालय सीमा विवाद के मुद्दे पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
- PM मोदी और मारीशस के पीएम परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मॉरीशस में भारत के सहयोग से बने सामाजिक आवासीय इकाई परियोजना का अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.
- पेंशन नीति के खिलफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा भारतीय मजदूर संघ
आरएसएस से संबद्ध ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने कर्मचारी पेंशन योजना 95 (EPS95) के संबंध में अपनी लंबित मांगों के मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. बीएमएस कार्यकर्ता 20 जनवरी को ईपीएफओ कार्यालयों के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे.
- त्रिपुरा में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू
त्रिपुरा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें नाइट कर्फ्यू को जोड़ा गया है. आज से रात 8 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. सूचना और संस्कृति मंत्री सुशांत चौधरी ने इसकी जानकारी दी.
- 2022 BMW X3 भारत में आज होगी लॉन्च
2022 BMW X3 में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन दिया जा सकता है. इसकी कीमत 55 से 70 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. ऑटोमेकर ने यह भी ऐलान किया है कि जो ग्राहक 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स3 की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें 20 लाख रुपये के विशेष 20-इंच एम लाइट अलॉय व्हील मुफ्त मिलेंगे.
- भारत में लॉन्च होगा Tecno Pova Neo
Tecno POVA Neo को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. Tecno POVA Neo में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी है.
- आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मनाएंगे अपना जन्मदिन
भारत का जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज अपना जन्मदिन मनाएंगे. वर्तमान में वो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं, जो देश के सुरक्षा के हर मुद्दे पर उन्हें सलाह देते हैं.