- WHO जीसीटीएम सेंटर का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी 600 करोड़ रुपये की लागत से बना डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा डब्ल्यूएचो ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे.
- महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर्स को लेकर नई नीति पर चर्चा
मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र सरकार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर नई नीति बनाएगी. खबर है कि डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त के बीच लाउडस्पीकर की नीति को लेकर आज सुबह 11 बजे बैठक होगी, जिसमें नियमावली तैयार करने पर चर्चा की जाएगी.
- लोकसभा स्पीकर के नेतृत्व में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कंबोडिया-वियतनाम दौरे पर
लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहा है. लोकसभा के महासचिव भी साथ होंगे. यात्रा 19 से 21 अप्रैल के बीच हो रही है.
- Bank of Baroda मेगा ई-ऑक्शन
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आज यानी 19 अप्रैल को मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑक्शन में आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में बेची जाने वाली प्रॉपर्टी का पजेशन ग्राहकों को जल्द से जल्द मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वह भी आपको आसानी से कम ब्याज दर पर मिल जाएगा.
- पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के मामले में सुनवाई
पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान सरस्वती विहार के एक मामले की सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.
- पूर्व मुख्य सचिव से मारपीट मामले में सुनवाई
पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले पर सुनवाई कर सकता है राऊज एवेन्यू कोर्ट.
- ऑटो टैक्सी यूनियन का ऑटो टैक्सी रोको बड़ा अभियान
हड़ताल के पहले दिन काफी ऑटो सड़क पर रहे अब दूसरे दिन हड़ताल को सफल बनाने के लिए होगा बड़ा अभियान.
- विश्व लीवर दिवस 2022
हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए 19 अप्रैल को विश्व यकृत (लीवर) दिवस मनाया जाता है. लीवर मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे बड़ा और प्रमुख अंग है. लीवर शरीर के सभी संक्रमण से लड़ने में सहायक होता है. विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. पौष्टिक आहार एवं नियमित दिनचर्या से लीवर खराब होने से बचाया जा सकता है.
- IPL 2022: LSG और RCB के बीच आज वर्चस्व की लड़ाई
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक नई भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.
- संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी
वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 अप्रैल दिन मंगलवार को है, इसलिए आज संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है. इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. जो लोग व्रत रखते हैं, वे चतुर्थी व्रत कथा का श्रवण या पाठ करते हैं.