ETV Bharat / city

भारी पड़ा सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ खींची फोटो डालना, दो युवक गिरफ्तार

भजनपुरा पुलिस ने अवैध पिस्टल हाथ में लेकर वीडियो बनाने और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है.

new delhi bhajan pura police arrest two for posting video with pistol
दो युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: भजनपुरा पुलिस ने अवैध पिस्टल हाथ में लेकर वीडियो बनाने और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सलमान निवासी बाबू नगर मुस्तफाबाद और आदिल मलिक निवासी ईस्ट विनोद नगर के रूप में हुई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हाथ में हथियार के साथ दिखाई दे रहा है. जिले के सोशल मीडिया सेल ने इस वीडियो के सामने आने पर इसकी जानकारी तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई किए जाने जो कहा.

पिस्टल के साथ शेयर की फोटो,दो गिरफ्तार

ट्रेप लगाकर पकड़ा

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी ए वैंकटेश के नेतृत्व में SHO भजनपुरा अशोक शर्मा की टीम तहकीकात में जुट गई. सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला गया. गहन जांच पड़ताल के बाद टीम को उक्त पोस्ट में शामिल युवक के 66 फुटा कांवड़ मंदिर रोड के पास आने की खबर मिली.पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर ट्रैप लगाया और गोकलपुरी फ्लाईओवर की तरफ से आते हुए दो युवकों को रोककर तलाशी ली.

पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक, तलाशी लेने पर मौहम्मद सलमान नाम के युवक के पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल और दूसरे युवक मौ.आदिल मलिक के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.इस बाबत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई.

फोटो खींचने के लिए ली थी पिस्टल

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सलमान ने पूछताछ करने पर खुलासा किया कि उसने यह पिस्टल आदिल से नवंबर 2020 में फोटो खींचने के लिए ली थी, लेकिन उसे वापस नहीं लौटाया, जबकि आदिल ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि उसने यह अवैध पिस्टल ईस्ट विनोद नगर निवासी शादाब से ली थी.शादाब के मौजूदा ठिकाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

अवैध हथियार के साथ तस्वीरें

इन दोनों का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. दोनों ने यह भी खुलासा किया है कि इन्होंने सोशल मीडिया के अपने दोस्तों पर रौब डालने के लिए अवैध हथियार के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. दोनों पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री की चिंता: अगर यूं ही बढ़ती रही संक्रमण दर, तो खराब हो जाएंगे हालात

नई दिल्ली: भजनपुरा पुलिस ने अवैध पिस्टल हाथ में लेकर वीडियो बनाने और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सलमान निवासी बाबू नगर मुस्तफाबाद और आदिल मलिक निवासी ईस्ट विनोद नगर के रूप में हुई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हाथ में हथियार के साथ दिखाई दे रहा है. जिले के सोशल मीडिया सेल ने इस वीडियो के सामने आने पर इसकी जानकारी तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई किए जाने जो कहा.

पिस्टल के साथ शेयर की फोटो,दो गिरफ्तार

ट्रेप लगाकर पकड़ा

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी ए वैंकटेश के नेतृत्व में SHO भजनपुरा अशोक शर्मा की टीम तहकीकात में जुट गई. सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला गया. गहन जांच पड़ताल के बाद टीम को उक्त पोस्ट में शामिल युवक के 66 फुटा कांवड़ मंदिर रोड के पास आने की खबर मिली.पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर ट्रैप लगाया और गोकलपुरी फ्लाईओवर की तरफ से आते हुए दो युवकों को रोककर तलाशी ली.

पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक, तलाशी लेने पर मौहम्मद सलमान नाम के युवक के पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल और दूसरे युवक मौ.आदिल मलिक के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.इस बाबत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई.

फोटो खींचने के लिए ली थी पिस्टल

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सलमान ने पूछताछ करने पर खुलासा किया कि उसने यह पिस्टल आदिल से नवंबर 2020 में फोटो खींचने के लिए ली थी, लेकिन उसे वापस नहीं लौटाया, जबकि आदिल ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि उसने यह अवैध पिस्टल ईस्ट विनोद नगर निवासी शादाब से ली थी.शादाब के मौजूदा ठिकाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

अवैध हथियार के साथ तस्वीरें

इन दोनों का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. दोनों ने यह भी खुलासा किया है कि इन्होंने सोशल मीडिया के अपने दोस्तों पर रौब डालने के लिए अवैध हथियार के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. दोनों पर कानूनी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री की चिंता: अगर यूं ही बढ़ती रही संक्रमण दर, तो खराब हो जाएंगे हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.