नई दिल्ली: शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2020 के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद(NDMC) ने अपना बजट पेश कर दिया है. बजट पेश करने के दौरान एनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र ने कई घोषणाएं की. जिसमें सबसे ज्यादा घोषणा एजुकेशन सेक्टर में की गई. विशेष तौर पर हेल्थ और पब्लिक कन्वीनियंस के सेक्टर में काफी सारी घोषणाएं चेयरमैन द्वारा की गई.
कमांड कंट्रोल सेंटर होगा विकसित
एनडीएमसी आगामी वित्तीय वर्ष में अपने कमांड कंट्रोल सेंटर को और विकसित करने जा रही है.साथ ही साथ स्मार्ट कूड़ेदान और स्मार्ट बस शेल्टर की योजना के ऊपर भी काम शुरू हो जाएगा.
हर एक सेक्टर में है फोकस
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन धर्मेंद्र ने बजट पर अपने अभिभाषण के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा एनडीएमसी का फोकस हर एक सेक्टर पर है. हमारा उद्देश्य हर क्षेत्र में रहने वाली जनता को हर एक प्रकार की सुविधा सरल और सुगम तरीके से पहुंचाना है. आने वाले समय में एनडीएमसी सभी फाइलों को ऑनलाइन करने जा रहा है जिससे कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कामों में पारदर्शिता आएगी.
NDMC की आने वाली योजनाएं
एनडीएमसी नई योजनाएं लाने जा रही हैं जिसमें स्मार्ट बस शेल्टर,स्मार्ट कूड़ेदान, स्ट्रीट फूड किओस्क बनाना आदि शामिल है. साथ ही जल्द एनडीएमसी ऑर्गेनिक वेस्ट कनवर्टर चार अलग आवासीय क्षेत्रों में लगाने जा रही है जिससे कि कूड़े का निस्तारण भी आसानी से हो सके.